हमारे भारत का अंबानी परिवार आज पूरे देश के सबसे अमीर और समृद्ध परिवारों में शामिल है, जिनके पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है और यही वजह है कि अंबानी परिवार के तमाम सदस्य ग्लैमर या फिर स्पोर्ट्स कि दुनिया से ना जुड़े होने के बावजूद भी अक्सर खबरें और सुर्खियों में नजर आते हैं| इसके अलावा इन्हें अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में देखा जाता है|

हालांकि अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको अंबानी परिवार की एकाशी सदस्य से मिलाने जा रहे हैं जो अंबानी परिवार का हिस्सा बनने से पहले हिंदी फिल्म जगत में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी है| हालांकि अपनी शादी के कुछ वक्त पहले इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और दोबारा इन्हें कभी फिल्मों में नहीं देखा गया|

अंबानी परिवार की यह सदस्य कोई और नहीं बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी है, जो अपनी शादी से पहले टीना मुनीम हुआ करती थी, और यह अपने जमाने की एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुआ करती थी|

दिलचस्प बात यह है कि टीना मुनीम की जोड़ी बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता राजेश खन्ना के साथ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाती थी और इसी वजह से राजेश खन्ना के साथ टीना को कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको टीना अंबानी की फिल्मी कैरियर  से रूबरू कराने जा रहे हैं और साथ ही आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें वह राजेश खन्ना के साथ नजर आ चुकी हैं…

सबसे पहले अगर टीना मुनीम के एक्टिंग कैरियर की बात करें तो उन्होंने साल 1978 में आई फिल्म देश परदेश के जरिए हिंदी फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था| टीना मुनीम का फिल्मी कैरियर लगभग 13 सालों तक चला था जिसके बाद साल 1991 में उन्हें आखरी बार साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म जिगरवाला में देखा गया था| जानकारी के लिए बता दें, टीना मुनीम के फिल्मी कैरियर में लगभग 36 फिल्में शामिल थी और एक्टिंग की दुनिया में वाकई उनका प्रदर्शन काबिल ऐ तारीफ था|

टीना मुनीम अपने फिल्मी कैरियर की कुल 36 फिल्मों में तकरीबन 11 फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ ही नजर आई थी, जिसे आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दोनों ने एक साथ कितनी फिल्मों में काम किया है| फिल्मों के साथ-साथ टीना मुनीम का नाम धीरे-धीरे असल जिंदगी में भी राजेश खन्ना के साथ जुड़ने लगा था, और यह दोनों बाद में लगभग 5 सालों तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी थे|

हालांकि इन दोनों ही सितारों की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, जिस वजह से इन दोनों ही सितारों की राहें अलग हो गई| एक तरफ जहां राजेश खन्ना को अपनी जिंदगी में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया जीवनसाथी के रूप में मिल गई, वहीं दूसरी तरफ टीना मुनीम की शादी अनिल अंबानी के साथ हो गई और फिर टीना अंबानी बनने के साथ वह फिल्म जगत से भी दूर हो गई|

By Anisha