दोस्तों हम सभी के जीवन में उतार चढ़ाव तो लगे ही रहते  है पर जो इन्सान जीवन की हर मुसीबतों का सामना डट कर और हनते हुए करता है वही असली बाजीगर कहलाता है |वही आजकल जमाना सोशल मीडिया का है और सोशल मीडिया के इस जमाने में हमे मनोरंजन के लिए कही भी जाने की जरूत नहीं पड़ती बल्कि हमारे फिंगरप्रिंट पर ही सभी मनोरंजन की चीजे मौजूद होती है और आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है

संता होटल में खाना खाने के बाद उठा और
वेटर को 10 रुपये टिप दिए।
वेटर – 10 रुपये की टिप मेरे लिए बेइज्जती है।
संता – तो फिर…?
वेटर – 20 रुपये दे दो।
संता – नहीं यार… मैं तुम्हारी दो बार बेइज्जती नहीं कर सकता!!!

पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – 72% मेरी जान…
पत्नी – 100% क्यों नहीं करते हो?
पति – पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना…!!!

 

दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी…
फेरों के समय एक बच्चा रोने लगा
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी…!!!

 

संता: आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है?’
‘अब ज्यादा नहीं बोलता.’
‘यह चमत्कार कैसे हो गया?’
‘मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।’

 

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने
कहां- कहां घुमाते थे शादी हुई, तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति- क्या तुमने कभी किसी को…
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है…!

 

पति- आज खाने में तुम क्या बना रही हो
पत्नी- आलू की सब्जी बना रही हूं
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आलू अभी तक पक क्यों नहीं रहे
पति- तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती
पत्नी- क्या करूं
पति- तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो

 

बीवी के मायके जाने पर प्रेमिका को फोनकर शख्स बोला…
शख्स- बीवी मायके चली गई है।
घर में कोई नहीं है।
बिना वक्त गवाएं, चांद से मुखड़े का दिदार करा दो।
प्रेमिका बोली- चांद को कोरोना संक्रमण का है खतरा
कोराना का बूस्टर डोज लेने के बाद ही चांद दिखेगा।

 

एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा- कितनी देर तक डीजे बजाना है ?
दूल्हा- सिर्फ दारू चढ़ने तक…
बाद में तो अपने दोस्त
जनरेटर की आवाज पर भी नाचेंगे!!!

 

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो?
बच्चा – ठीक हूं…
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह…
बुजुर्ग – मतलब?
बच्चा – भगवान भरोसे…!!

सास बहू से –
जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मैंने जो कुछ भी खाया,
आज बेटे को हर वो चीज़ बेहद पसन्द है।
बहू-मांजी, जो भी हो, लेकिन आपको सिगरेट और दारू से बचना चाहिए था।

एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे…
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे…
अब तो समय वो है,
जब प्यार में लोग…
तोतले हो जाते हैं…
‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’..!!

नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब…
शादी के बाद तो…
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-
‘तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू’…!!!

दुकानदार – बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…?
पिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…!!!
दुकानदार बेहोश..

By Akash