आजकल हर कोई काम काज मे इतना बिज़ी हे की वो हर समय तनाव मे रहता हे,इसी तनाव को हम दूर करने के लिये अपके लिये लाये हे कुछ मजेदार चुटकले ,तो चलिये इस हंसी मज़ाक का दौर शुरु करते हे.

 

पति को बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में
पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था…!
हिम्मत करके पूछा तो बीवी बोली –
चुपचाप खा लो, सब्जी का नाम ही
‘खोया पनीर’ है…!

 

पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रही है…

बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता…!
पप्पू – क्यों सर…?
बॉस – वो गांव की है ना…!
पप्पू – ओह्ह, माफ करना सर,
मुझे लगा केवल आपकी है…!
बॉस बेहोश…

लड़का(फ़ोन पे): हेल्लो  तेरा लवर बोल रहा  हूँ मेरी छम्मक छल्लो

लड़की: तू चिंटू बोल रहा  है क्या ?

लड़का: अरे वाह मेरा नाम इतनी जल्दी पहचान गयी

लड़की: तेरे पापा का नाम बंसीलाल ही हे ना

लड़का: हां , बिलकुल सही

लड़की: और तेरे दादा का नाम रामलाल है ?

लड़का: अरे लगता हे तू मेरी दीवानी हो गयी हे , मेरी पूरी डिटेल रखने लगी हे तू

लड़की: अबे नालायक , में तेरी बहन बोल रही हूँ , गलती से घर का नंबर लगा दिया हे तूने ?तू घर आ फिर बताती हु तुझे

 

शिक्षिका : भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूँ, फिर एक तुम देना – “मैं सुन्दर थी, हूँ और रहूंगी.”

विद्यार्थी : “आपको वहम था, है और रहेगा… !

पति और पत्नी कहीं जा रहे थे।

तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई- ‘ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे।’

पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला- ‘दे दो, बेचारा वाकई अंधा है…

“किराने की दुकान में दुकानदार 500 रूपये का नोट बहुत ध्यान से चेक कर रहा था। ग्राहक :लाला जी, कितने भी ध्यान से देख लोगांधी जी की जगह कैटरीना नहीं दिखेगी।” पिता- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है? बेटा- खिड़की से.. पिता- वो कैसे? बेटा- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी- जान, …

 

एक महिला वकील के पास जाकर बोली..मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है..

वकील-क्यूँ अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक़ करवाया है। फिर वापस शादी क्यों…?

महिला-दरअसल वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती

बेटा बियर पीकर घर लौटा था ।

पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप

खोलकर पढ़ने लगा।

पापा :- बेटा तु फिर से पीकर आया है ???

बेटा :- नहीं पापा नही मै नही पिया हु…..

पापा :- तो फिर सूटकेस खोलकर ,क्या पढ़ रहा है?

 

सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है

सर :- कोन सा सवाल है बेटा

विध्यार्थी ‌:- सर छोटी “abcd” बड़ी “ABCD” से कितने साल छोटी है?

By admin