बीते 30 अगस्त 2021 को पूरे देश भर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और इस दौरान देशभर के सभी मंदिरों में खूब रौनक देखने को मिली है| वही आम लोगों से लेकर खास जन तक जन्माष्टमी का त्योहार अपने अपने अंदाज में सेलिब्रेट किए हैं और हमारे बॉलीवुड में भी जन्माष्टमी की काफी ज्यादा धूम देखने को मिली और सितारों ने जमकर जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया है|
वही हमारे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे मौजूद हैं जिन्होंने पर्दे पर भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा कर उनके प्रति अपनी आस्था जाहिर की है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं जोकि ऑनस्क्रीन भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का शामिल है और अक्षय कुमार ने साल 2012 में आई फिल्म ओ माय गॉड में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था और उन्हें इस रोल में बेहद पसंद किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी|
नंदमूरि तारक रामा राव
इस लिस्ट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता नंदमूरि तारक रामा राव का नाम भी शुमार है और इन्हें इंडस्ट्री में एनटीआर के नाम से पहचाना जाता है और वही एनटीआर ने अपने फिल्मी कैरियर में सबसे ज्यादा देवी-देवताओं का किरदार निभाया है और वही कुल 17 फिल्मों में एनटीआर ने भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाया था|
पवन कल्याण
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता पवन कल्याण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और पवन कल्याण नहीं फिल्म गोपाला गोपाला में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था और इस फिल्म में पवन कल्याण के अदाकारी को काफी पसंद किया गया था|
नीतीश भारद्वाज
छोटे पर्दे के सबसे चहेते श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था टीवी के जाने-माने अभिनेता नितीश भारद्वाज ने और इन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का ऐसा किरदार निभाया था कि लोगों के दिल में इन के रूप में भगवान श्री कृष्ण की छवि बन गई है और आज भी नितीश भारद्वाज को उनकी कृष्ण के किरदार की वजह से जाना जाता है|
स्वप्निल जोशी
रामानंद सागर के श्री कृष्णा में टीवी अभिनेता स्वप्निल जोशी ने युवा श्री कृष्ण का किरदार निभाया था अपने इस किरदार से स्वप्निल इंडस्ट्री में बेहद मशहूर हुए हैं|
सौरभ राज जैन
साल 2013 में आई महाभारत में टीवी के जाने-माने एक्टर सौरभ राज जैन भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाया था और इन्हें इस रोल की वजह से काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई है|
सुमेध मुद्गलकर
टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल राधा-कृष्ण में टीवी अभिनेता सुमेध ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था और इस सीरियल में कृष्ण और राधा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था|
विशाल करावल
साल 2011 में प्रसारित होने वाले सीरियल द्वारिकाधीश में भगवान श्री कृष्ण का किरदार टीवी अभिनेता विशाल करावल ने निभाया था और अपने इस किरदार की वजह से वह इंडस्ट्री में बेहद ही पॉपुलर हुए थे|
मृणाल जैन
टीवी एक्टर मृणाल जैन ने एकता कपूर के सीरियल महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का केदार निभाया था और अपने इस दमदार के दार से वह बेहद मशहूर हुए थे|
सौरभ पांडे
टीवी के जाने-माने अभिनेता सौरभ पांडे ने साल 2015 में प्रसारित हुए सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाया था और इस रोल के लिए सौरभ को काफी पसंद किया गया था|
सर्वदमन डी बनर्जी
रामानंद सागर के श्री कृष्णा ने टीवी अभिनेता सर्वदमन डी बनर्जी ने भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाया था और इस रोल के वजह से सर्वदमन को उनके फैंस आज भी याद करते हैं|