अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमेशा खुश रहना बहुत जरूरी है। हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने से हमारे मन से नकारात्मकता दूर चली जाती है, जिससे हमें तनाव से भी छुटकारा मिलता है। हंसना डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए रामबाण साबित हो सकता है। हर दिन खुलकर हंसने से हमारी इम्यूनिटी बेहतर होती है, लेकिन आज कल समय न मिलने की वजह से लोग खुलकर हंस नहीं पाते हैं। ऐसे में लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए जोक्स लाते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

 

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना।
रामू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए।
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए।
रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा।
रामू की बात सुनकर मैनेजर हैरान रह गया।

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो…
लेकिन रेस्टॉरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना…!

 

प्लम्बर – सर, नल ठीक हो गया है।
लेबर चार्ज 800 रुपए हो गए,
इंजीनियर – अरे 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है…
प्लम्बर – सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।

 

पति व्हिस्की का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे,
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है.. छी….छी…कितनी कड़वी है,
पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं।
ज़हर के घूंट पीता हूं… ज़हर के!

 

शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पति ने पूछा…
पति- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई,
जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,

तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं,
लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए।
सदमे में पति

छात्र से टीचर ने पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती हैं?
छात्र- 10 रात्रि।
टीचर- 10 कैसे बताओ?
छात्र- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि।
छात्र की बोलती हो गई बंद!

 

गोलू पैराशूट बेच रहा था…
हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ…
ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो…?
गोलू- तो पैसे वापस कर दूंगा…!

 

अंताक्षरी खेलते समय जीजा रोमांटिक अंदाज में हाथ पकड़ कर अपनी साली से बोला…
जीजा- सुन मेरी शहजादी, मैं हूं तेरा शहजादा
बाहों में लेके मुझे…कर ये प्यारा वादा…
अपना समझ के भूल न जाना, ओ दिलवाली साथ निभाना…
इस गाने पर साली शर्माकर ‘न’ से गाना गायी

साली- ना ना करते, प्यार हाय मैं कर गयी…कर गयी…
साली गा ही रही थी…
तभी बीच में टपक कर दादी बोली…
हद से भी ज्यादा तुम किसी से प्यार न करना…
वरना, 1 साल में हो जाएंगे आप लोग तीन से चार…
और फिर…तुम दोनों बहनों के बीच खड़ी हो जाएगी दिवार…

By Akash