खेल जगत से ताल्लुक रखने वाले ऐसे कई सारे सेलिब्रिटीज आज हमारे बीच मौजूद हैं, जिन्होंने अपने कैरियर में उतनी ही सफलता और लोकप्रियता तो हासिल नहीं की लेकिन इसके बावजूद भी आज अक्सर यह सितारे आज कई बार खबरों और सुर्खियों में नजर आते रहते हैं| ऐसे में अपनी आज के इस पोस्ट में हम अपने देश के कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपको उनके लाइफ पार्टनर से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो मीडिया और लाइमलाइट से तो अधिकतर दूर दूर ही रहती हैं, लेकिन इन क्रिकेटर्स की पत्नियों आज लुक के मामले में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई फेमस एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है|

मनोज तिवारी – सुष्मिता रॉय

हमारी इस लिस्ट में शामिल सबसे पहला नाम क्रिकेटर मनोज तिवारी का है, जो क्रिकेट की दुनिया में असक्रीय होने के बाद आज राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके हैं| मनोज तिवारी ने बीते साल 2013 में सुष्मिता राय के साथ शादी की थी, जो आज एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया का ऐसा ना होते हुए भी अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में बनी रहती हैं|

 

स्टुअर्ट बिन्नी – मयंती लेंगर

एक ऑलराउंडर खिलाडी के तौर पर क्रिकेट की दुनिया में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले क्रिकेटर स्टूअर्ट बिन्नी भी इस लिस्ट में शामिल है, जो खेल जगत में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाए| असल जिंदगी की बात करें तो, स्टुअर्ट बिन्नी ने बीते साल 2012 में मयंती लैंगर के साथ शादी रचाई थी, जो कि एक जर्नलिस्ट है और लुक्स के मामले में आज वो कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं|

विनय कुमार – रिचा सिंह

डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने कप्तानी के दौरान कर्नाटक को दो बार रणजी खिताब की विजेता बना चुके क्रिकेटर विनय कुमार ने बीते साल 2013 में ऋचा सिंह के साथ शादी रचाई थी, जो वास्तव में उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं| रिचा सिंह की बात करें तो, वैसे तो वह अधिकतर मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है, लेकिन लुक्स के मामले में वह वाकई बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है|

परविंदर अवाना – संगीता कसाना

हमारी इस लिस्ट में शामिल अगला नाम क्रिकेटर परविंदर अवाना का है, जो खेल जगत में उतनी अधिक सफलता और लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन एक समय में इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट से खूब नाम कमाया| अगर असल जिंदगी की बात करें तो, बीते साल 2018 में 6 मार्च की तारीख को परविंदर अवाना ने संगीता कसाना के साथ शादी रचाई थी, जो कि वर्तमान समय में दिल्ली पुलिस की एक ऑफिसर है|

 

अशोक डिंडा – श्रेयासी रुद्रा

इस लिस्ट में शामिल आखरी नाम अशोक डिंडा का है, जो वर्तमान समय में बंगाल के एमएलए पद पर कार्यरत हैं और बीते वक्त में एक क्रिकेटर भी रह चुके हैं| अशोक डिंडा ने बीते साल 2013 में श्रेयासी रुद्रा के साथ शादी रचाई थी, जो कि एक बंगाली परिवार से ही ताल्लुक रखती हैं और लुक्स के मामले में वह आज बेहद ही खूबसूरत है| हालांकि, आज श्रेयासी रुद्रा असल जिंदगी में अधिकतर मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं|

By Akash