सदी के महानायक कहे जाने वाले हमारे हिंदी फिल्म जगत के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपने कैरियर के दम पर बेशुमार दौलत और शोहरत हासिल कर चुके हैं और इसी वजह से आज उनकी गिनती बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे सफल और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में भी होती है, और इसके अलावा आज अमिताभ बच्चन अपने लाखों चाहने वालों के बीच अक्सर ही चर्चाओं का विषय भी बने रहते हैं|

अमिताभ बच्चन की बात करें तो, आज यह बात तो हम सभी को पता है कि जया बच्चन से शादी के बाद आज अभिनेता एक बेटे अभिषेक बच्चन और एक बेटी श्वेता बच्चन के पिता हैं, और इनके यह दोनों ही बच्चे अब शादीशुदा हैं|

ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट अमिताभ बच्चन की इकलौती लाडली बेटी श्वेता बच्चन से जुड़ी हुई है, जिसमें हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़े एक बेहद दिलचस्प किस्से से रूबरू कराने जा रहे हैं…

दरअसल, अभी हाल ही में बीते कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से जुड़ी ऐसी खबरें काफी सुर्खियों में थी, जिनमें उन्होंने अपनी जिंदगी के ऐसे वक्त का जिक्र किया था जब उन्हें पैसे उधार लेने पड़ते थे| इस बात का खुलासा श्वेता बच्चन ने खुद ही अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में किया था|

अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के इस पॉडकास्ट शो में श्वेता बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सारे खुलासे किए थे और इसी बीच उन्होंने बताया था कि उन्हें उनकी मां श्वेता नंदा ने कभी फाइनेंसेज को मैनेज करना नहीं सिखाया और इसे वह आज तक झेल रही है| शो के दौरान श्वेता बच्चन ने कहा कि अगर उनकी मां उन्हें इस बारे में कुछ बातें बता देती तो उन्हें अपने भाई अभिषेक बच्चन से स्कूल के दिनों में पैसे उधार नहीं लेने पड़ते|

बातचीत के दौरान श्वेता बच्चन ने बताया कि पैसो के साथ उनका रिश्ता बहुत ही खराब रहा और यही वजह है कि आज भी नव्या ही फाइनेंसेज को मैनेज करती हैं, जो कि उनकी बेटी हैं| इस पॉडकास्ट में हुई बातचीत के दौरान श्वेता बच्चन ने इस बात का भी जिक्र किया कि निखिल नंदा के साथ शादी के बाद उन्होंने दिल्ली के एक किंडर गार्डन स्कूल में एक असिस्टेंट टीचर के तौर पर काम भी किया|

अगर असल जिंदगी की बात करें तो, बीते साल 1997 में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा के साथ कराई थी, जो कि हमारे हिंदी फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं|

श्वेता बच्चन की तरह ही निखिल नंदा ने भी एक काफी मशहूर और नामी फिल्मी परिवार से होते हुए फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर नहीं बनाया और आज वह एक बिजनेसमैन के तौर पर खुद की पहचान रखते हैं, जबकि श्वेता नंदा आज एक फेमस राइटर है| इसके अलावा श्वेता नंदा आज MXS नाम से खुद का फैशन लेबल भी लॉन्च कर चुकी हैं|

अपनी शादी से श्वेता बच्चन और निखिल नंदा आज दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं, जिनमें कपल की बेटी नव्या नवेली नंदा और एक बेटे अगत्स्य नंदा शामिल है|

By Akash