बीते वक्त की बात करें तो हमारे हिंदी फिल्म जगत ने कई जाने माने और मशहूर सितारों को खोया है|और एक बार फिर से बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है|खबरें 90 के दशक के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार से जुड़ी हुई है जो के अपने वक्त के बेहद जाने-माने अभिनेता रहे हैं|अपने करियर में इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है|लेकिन अब अभिनेता से जुड़ी खबरें आ रही हैं कि 98 की उम्र में इन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है अरे ऐसे में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि फैंस के बीच भी काफी शोक का माहौल है|
दिलीप कुमार की बात करें तो बीते काफी वक्त से ये सांस की बीमारी से जूझ रहे थे|और ऐसे में बीते दिनों इसी परेशानी के चलते इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था|दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सवेरे 7:30 बजे अभिनेता ने अंतिम सांसें ली|बता दें कि अपनी सांस किस बीमारी के चलते अभिनेता इससे पहले भी कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके हैं|
इस दुखद घड़ी में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ राजनीति की दुनिया से जुड़े तमाम बड़े राजनेताओं ने भी शोक व्यक्त किया| खबरों की बात करें तो फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार की आधिकारिक टि्वटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है जिसमे उन्होंने लिखा है के उन्हें बड़े भारी मन से यह कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साहब हमारे बीच नहीं रहे| जानकारी के लिए बता दे फैजल फारुकी अभिनेता दिलीप कुमार के फॅमिली फ्रेंड है|
अगर बीते दिनों की बात करें तो हम आपको बता दें दिलीप कुमार ने कोविड-19 बीमारी के चलते अपने 88 वर्षीय भाई असलम खान और 90 वर्षीय भाई एहसान खान को खो दिया था| ऐसे में अपने दो भाइयों को खोने के वजह से ये काफी चिंतित थे जिस वजह से दिलीप कुमार ने इस वर्ष अपना जन्मदिन अपनी शादी के सालगिरह भी सेलिब्रेट नहीं की थी|
दिलीप कुमार को सांस की बीमारी के कारण बीती 5 जून की तारीख को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद इनकी तबीयत में सुधार आता देख इन्हें लगभग 6 दिनों बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया था| बता दे बीते जून के महीने में ही दिलीप कुमार दो बार एडमिट हो चुके थे जिसके 10 दिनों बाद दोबारा दिलीप कुमार की तबीयत नासाज हो गई थी जिस वजह से इन्हें दोबारा एडमिट कर आईसीयू में रखा गया था|
दिलीप कुमार की बात करें तो पाकिस्तान के पेशावर में इनका 11 दिसंबर, 1922 को इनका जन्म हुआ|और उन दिनों की बात करें तो इनका नाम दिलीप कुमार नहीं बल्कि मोहम्मद यूसुफ खान हुआ करता था|पर बॉलीवुड में कदम रखने के साथ-साथ इन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया और इसी नाम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बनाई|बता दें के अपने करियर में इन्होने एक से बढ़कर हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं|आज भले ही दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं हैं पर अपनी शानदार फिल्मों और एक्टिंग के रूप में आज भी ये हमारे बीच मौजूद है|