आज की अपनी इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की बेहद मशहूर और एवरग्रीन एक्ट्रेस विद्या बालन की नीजी जिंदगी के बारे में बात करने जा रहे हैं| विद्या बालन की बात करें तो 14 दिसंबर, 2012 को इन्होने सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी रचाई थी| जिसके बाद आज इन दोनों को एक हुए लगभग 8 सालों से अधिक वक्त गुजर चूका है| जहाँ एक तरफ सिद्धार्थ रॉय कपूर विद्या बालन को अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में पाकर बेहद खुश है वहीँ दूसरी तरफ विद्या बालन भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी अधिक खुद और संतुष्ट है|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन दोनों सितारों की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं और साथ ही आपको इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं| सबसे पहले अगर बात करें सिद्धार्थ रॉय कपूर की तो विद्या संग शादी होने से पहले इनकी दो अन्य शादियाँ भी हो चुकी है|

अब बात करते हैं इन दोनों सितारों की पहली मुलाकात की तो पहली बार ये दोनों सितारे फिल्म फेयर अवार्ड्स के दौरान मिले थे और ऐसा बताया जाता है के करण जौहर के द्वारा इन दोनों की मुलाकात हुए थी| और इस मुलाकात से ही इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और आगे भी इन दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और फिर धीरे धीरे इन दोनों सितारों का दोस्ती का रिश्ता प्यार के रिश्ते में बदल गया|

जिसके बाद 14 दिसंबर, 2012 को इन दोनों नें जिंदगी का एक अहम फैसला लिया और शादी के बंधन में बंध गये| जानकारी के लिए बता दें के इन दोनों की शादी पंजाबी के साथ साथ तमिल रीति रिवाजों संग भी हुई थी| हालाँकि इन दोनों की शादी कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई थी| इसे मुंबई के बांद्रा में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में प्लान किया गया था| शादी के दौरान विद्या जहाँ एक तरफ लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी वहीँ सिद्धार्थ भी शादी में पीला कुरता पहने बेहद हैंडसम और गुड लूकिंग लग रहे थे|

विद्या ने 2005 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

बात करें अगर एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की तो इन्होने साल 2005 में फिल्म जगत में फिल्म ‘परिणीता’ के जरिये अपना डेब्यू किया था| विद्या की बात करें तो ये इंडस्ट्री की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज में शामिल रही जिन्हें कुछ ही फिल्मों में काम मिला पर उन फिल्मों से ही इन्होने गजब की ऑल्ट और शोहरत हासिल की और खुद के करियर को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले गयी|

पा, द डर्टी पिक्चर, मुन्नाभाई, मिशन मंगल और कहानी जैसी कुछ लोकप्रीय फ़िल्में विद्या बालन के करियर की अहम फ़िल्में रही और इनके जरिये ही इंडस्ट्री में इन्होने अपनी तगड़ी पहचान बनाई| वहीँ अगर बात करें एक्ट्रेस के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की तो वो एक मशहूर फिल्म निर्माता है जिन्होंने अपने करियर में पान सिंह तोमर, बर्फी, हीरोइन, काय पो चे, हैदर और दंगल जैसी सफल फ़िल्में इजाद की है|

और आज की कहें तो पत्नी विद्या के साथ ये एक खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी जी रहे हैं|

 

By Akash