बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जहां कई सितारों के बीच दुश्मनी के किस्से मशहूर है तो वही इंडस्ट्री में कई दोस्ताना जोड़ियां भी रही है जिनकी दोस्ती की आज भी मिसाल दी जाती है| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो ऐसे दिग्गज सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी दोस्ती जगजाहिर थी और यह स्टार कोई और नहीं बल्कि गुजरे जमाने के जाने-माने अभिनेता फिरोज खान और विनोद खन्ना थे और इन दोनों सितारों ने ना सिर्फ जीते जी बल्कि मरते दम तक अपनी दोस्ती निभाई थी|
आपको जानकर हैरानी होगी जहां आमतौर पर दोस्ती में लोग एक दूजे की खुशियां और गम बांटते हैं वही इन दोनों सितारों ने मौत की तारीख भी एक ही चुनी थी और अंतर रह गया था तो बस साल का और इतना ही नहीं सितारों की मौत की वजह भी लगभग एक ही थी|दरअसल अभिनेता फिरोज खान ने जहां 27 अप्रैल सन 2009 को अपनी अंतिम सांस ली थी और इस दुनिया को अलविदा कह गए थे तो वही विनोद खन्ना भी 27 अप्रैल साल 2017 को अपनी अंतिम सांस लिए और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे|
आपको बता दें फिरोज खान और विनोद खन्ना दोनों ही सितारों का निधन कैंसर की वजह से हुआ था और जहां फिरोज खान लंग कैंसर से पीड़ित थे तो वही विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर था| इस तरह से एक ही तारीख को विनोद खन्ना और फिरोज खान इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और इन दोनों दोस्तों की दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है|
बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी विनोद खन्ना और फिरोज खान एक साथ नजर आए थे| साल 1976 में रिलीज़ हुई फ़िल्म शंकर प्रभु में विनोद खन्ना और फिरोज खान की जोड़ी खूब जमी थी और फिल्मी पर्दे पर भी इन दोनों के बीच बेहद शानदार बॉन्डिंग और गहरी दोस्ती देखने को मिलती थी| विनोद खन्ना और फिरोज खान की जोड़ी काफी सुपरहिट थी |
इन दोनों ने साल 1980 में रिलीज़ हुई फ़िल्म कुर्बानी में भी एक साथ काम किया था और यह फिल्म भी काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी| इसके अलावा साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म दयावान में भी विनोद खन्ना और फिरोज खान ने एक साथ स्क्रीन शेयर किया था और इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था|
फिरोज खान और विनोद खन्ना दोनों ही अपने जमाने के बेहद पॉपुलर और टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक थे और वही बात करें फिरोज खान की तो फिरोज खान ने अपने करियर में कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम करके बेशुमार नाम और शोहरत कमाया था और वह फिल्मों में हर तरह के रोल में फिट हो जाते थे फिर चाहे उन्हें हैंडसम हीरो का किरदार निभाना हो या फिर खूंखार विलेन का | फिरोज खान अपनी बेहतरीन अदायगी से अपने हर किरदार को जीवंत कर देते थे|
वही बात करें विनोद खन्ना की तो इन्होंने सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म मन के मीत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद विनोद खन्ना ने इंडस्ट्री ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर खुद को स्थापित किया था| विनोद खन्ना का नाम बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और लोकप्रिय अभिनेताओं की सूची में शुमार था|