साउथ फिल्म इंडस्ट्री आज गुजरते वक्त के साथ हमारे देश की एक बहुत ही बड़ी और लोकप्रिय फिल्म इंडस्ट्री बनती जा रही है, और यहां से एक के बाद एक कई सारी शानदार और बेहतरीन फिल्में भी रिलीज हो रही हैं| अभी बीते कुछ वक्त पहले ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज लाखों फैंस के बीच न केवल चर्चाओं का विषय बनी हुई थी, बल्कि अभिनेता अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की थी| और ऐसे में अब एक बार फिर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से एक दमदार फिल्म सामने आई है, जिसका फैंस के बीच एक जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है…

यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर एसएस राजामौली की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ट्रिपल आर है, जो इन दिनों काफी अधिक खबरों सुर्खियों में छाई हुई है| रिलीज के बाद से ही यह फिल्म कई सारे बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, और इसी वजह से दक्षिण भारत के साथ-साथ इस फिल्म को हिंदी भाषा के दर्शन भी काफी पसंद कर रहे हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी फिल्म के हिंदी वर्जन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे दर्शकों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जा रहा है…

सबसे पहले अगर बात करें इस फिल्म की, तो इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जूनियर एनटीआर और रामचरण जैसे दिग्गज सितारे नजर आए हैं, और उनके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आई है| लेकिन अब सवाल यह है कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण के किरदारों की हिंदी डबिंग आखिर किसके द्वारा की गई है, तो ऐसे में हम किसी की जानकारी देने जा रहे हैं…

आपकी जानकारी के लिए बता दें. फिल्म ट्रिपल आर में नजर आए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेताओं जूनियर एनटीआर और रामचरण ने अपने-अपने रोल्स की हिंदी डबिंग खुद ही की है| हालांकि, सच में यह बात काफी हैरान कर देने वाली है |इस बात का खुलासा खुद इस फिल्म में नजर आए तमाम स्टार कास्ट द्वारा कपिल शर्मा शो पर किया गया था, जो अपनी इस अपकमिंग फिल्म के रिलीज से पहले इसका प्रमोशन करने के लिए शो का हिस्सा बने थे| इसी दौरान आलिया भट्ट द्वारा इस बात का खुलासा किया गया था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स रामचरण और जूनियर एनटीआर ने खुद अपनी इस फिल्म की हिंदी डबिंग में अपनी आवाज दी थी|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित यह फिल्म बीती 25 मार्च, 2022 की तारीख को रिलीज हुई थी, जिसमें दर्शकों ने इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ तमाम किरदारों और उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया है| तकरीबन 550 करोड़ों के बजट में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिलीज हुए अभी तक एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है, और इतने कम समय में ही इसके लिए 670 करोड़ रूपयो की भारी कमाई कर ली है|

By Akash