हिंदी फिल्म जगत के बेहद मशहूर और दिग्गज फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में छाई हुई है, जिसे देश के करोड़ों लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है| फिल्मों के किरदारों और उन्हें निभाने वाले सितारों के साथ-साथ इस फिल्म की पूरी स्टोरी लाइन को भी दर्शकों की खूब सराहना ही मिल रही है, और अब तो खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी इस फिल्म की तारीफे की गई हैं और यह फिल्म साल 2020 की रिलीज हुई सबसे बड़ी और सफल फिल्म भी बन चुकी है|
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को तमाम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों द्वारा भी खूब सराहा गया है, और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस फिल्म के रिलीज के बाद अपने फैंस के साथ-साथ तमाम लोगों से भी इसे देखने की अपील की है|
यामी गौतम ने इस फिल्म के लिए अपनी ओर से समर्थन जताया है और इसके साथ साथ उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्विट करते हुए बताया है कि- इस फिल्म में उन अत्याचारों की कहानी को दर्शाया गया है, जिसका सामना असल जिंदगी में कश्मीरी पंडितों द्वारा किया गया है|
अपने इस ट्वीट में आगे यह भी बताया है कि एक कश्मीरी पंडित के साथ शादी होने की वजह से शांतिप्रिय समुदाय के अत्याचारों के बारे में पहले से जानकारी थी, लेकिन आज लाखों ऐसे लोग मौजूद हैं जो इस सब से बिल्कुल अनजान है| अभिनेत्री के मुताबिक इस सच्चाई को जानने में हम सभी को पूरे 32 साल और एक फिल्म लगी| यामी गौतम ने आगे द कश्मीर फाइल्स को देखने और इसका समर्थन करने की मांग की है|
यामी गौतम के अलावा अभिनेत्री के हस्बैंड आदित्य धर द्वारा भी फिल्म के निर्माताओं की सच्चाई को दिखाने की बहादुर कोशिश करने की सराहना की गई है|
आदित्य धर ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट करते हुए बताया है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में कई कश्मीरी पंडितों को टूटते हुए वीडियो आपने जरूर देखे होंगे, जो इस बात को दर्शाती है कि एक समुदाय के रूप में उन्होंने इस तरह के दर्द और त्रासदी को अपने अंदर दबाए रखा है| उन्होंने बताया कि उनके पास होने के लिए ना कोई कंधा था, और ना तो उनकी दलीलों को सुनने के लिए कोई कान थे|
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक आदित्य धर ने भी सभी लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है और इसके साथ उन्होंने लिखा है कि हमने आगे बढ़ने की कोशिश की| उनके मुताबिक सभी को ऐसा लगा था कि यकीनन समय उनके घावों को जरूर भर देगा, लेकिन वह इस मामले में गलत थे, क्योंकि जख्म अभी भी बाकी है| उन्होंने बताया कि इस समुदाय के सभी लोग आज भी मानसिक और भावनात्मक रूप के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी पीड़ित हैं|
जानकारी के लिए बता दें, द कश्मीर फाइल्स फिल्म वैसे तो एक काफी कम बजट में बनी हुई फिल्म है, लेकिन इस फिल्म की बेहतरीन स्टोरीलाइन और कास्ट की काबिल-ए-तारीफ अभिनय की वजह इस फिल्म ने गजब की सफलता हासिल की है|