हंसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है , लेकिन ना जाने लोग हंसने में इतनी ज्यादा कंजूसी क्यों करते हैं. आजकल आपने बहुत कम लोगों को ऐसे देखा होगा जो खुलकर हंसते हो. अगर आप भी खुलकर हंसने में कंजूसी करते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए जोक्स.

टीचर – चल बता…4 और 4 कितने होते हैं?
पप्पू – 10 होते हैं.
टीचर – 8 होते हैं… नालायक
पप्पू – हम दिलदार घर से हैं….2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
फिर टीचर ने उसकी पिटाई करते हुए उसकी सारी दिलदारी निकाल दी.

 

पत्नी- इस महीने मैं आपसे कम लड़ूंगी.
पति- अरे वाह! यह कैसे हुआ?
पत्नी- क्योंकि महीना ही 28 दिन का है.

 

चिंटू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यों?
पिंटू- दरअसल, लड़का एक वकील है,
जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है,
वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है

 

पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छाXhellip;तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे.

 

 

पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी- I LOVE YOU
पति- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी- मै मां बनने वाली हूं..पति- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर)- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!पति के उड़ गए होश

 

 

पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा है…
आप भी खरीद कर लाइए ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यों फालतू का वक्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूं.?

 

 

पति पत्नी और सिर दर्द पति- दिन भर सोती रहती हो पत्नी. अब मैं आराम भी ना करूं,
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से.
पत्नी – खुद बना लो ना, पति- मेरे सर में तेज दर्द है.
पत्नी – हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं.

 

एक आदमी नए मकान में रहने पहुंचा और पहले अपने पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया
आदमी- नमस्कार मैंने आपके बगल वाला फ्लैट खरीदा है ,सुना है यहां भूतों का वास है
पड़ोसी-मैं इस बारे में ठीक से कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मुझे तो मरे हुए 20 साल हो गए हैं
फ्लैट वाला आदमी वहीं फ्लैट हो गया

 

 

एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
आदमी- नमस्कार मैंने आपके बगल वाला फ्लैट खरीदा है ,सुना है यहां भूतों का वास है
पड़ोसी-मैं इस बारे में ठीक से कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मुझे तो मरे हुए 20 साल हो गए हैं
फ्लैट वाला आदमी वहीं फ्लैट हो गया

 

 

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था.
बस तभी से सच में पति की नींद गायब है…!

 

 

टीटी ने संता को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया
टीटी- टिकट दिखा
संता- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं
टीटी- क्या सबूत है?
संता- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है..!!

 

 

By Anisha