आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं और 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है और इस इंटरव्यू में कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर
सवाल – ‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई?
जवाब – लाहौर अधिवेशन (1929) में
सवाल – किस वायसराय की अंडमान यात्रा के दौरान एक कैदी द्वारा हत्या करा दी गई थी?
जवाब – लॉर्ड मेयो
सवाल – ‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है?
जवाब – सर चार्ल्स मेटकाफ तथा लॉर्ड मैकॉले को
सवाल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब – रास बिहारी घोष
सवाल – बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशान्ति का जनक किसने कहा था?
जवाब – वेलेंटाइन चिरोल ने
सवाल – 1904 में लंदन में ‘अभिनव भारत’ की स्थापना किसने की थी?
जवाब – विनायक दामोदर सावरकर ने
सवाल – असहयोग आंदोलन शुरू करते समय भारत का वायसराय कौन था?
जवाब – लॉर्ड चेम्सफोर्ड
सवाल – दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गाँधी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आंदोलन कहाँ प्रारंभ किया?
जवाब – चम्पारन में
सवाल – भारत की राजधानी कोलकाता (कलकत्ता) से दिल्ली किस वर्ष परिवर्तित की गई?
जवाब – 1911 ई. में
सवाल – सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
जवाब – संसद द्वारा महाभियोग पारित करके
सवाल – किस प्रकार के विधेयक पर राष्ट्रपति को अनिवार्य रूप से बिना पुनर्विचार हेतु भेजे हस्ताक्षर करने पड़ते हैं?
जवाब – वित्त विधेयक पर
सवाल – उप राष्ट्रपति संसद के किस सदन का पदेन सभापति होता है?
जवाब – राज्य सभा का
सवाल – लोक सभा के सामान्य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
जवाब – संसद को केवल राष्ट्रीय संकट के समय
सवाल – तीन प्रमुख अखिल भारतीय सेवाएँ कौन-सी हैं?
जवाब – भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा
सवाल – किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ‘परामर्श’ का मतलब सहमति नहीं, वरन् विचारों का आदान-प्रदान है?
जवाब – प्रथम न्यायाधीश मामला (1982)
सवाल – कौन संवैधानिक संशोधन अधिनियम अखिल भारतीय विधिक सेवा के निर्माण की व्याख्या का प्रावधान करता है?
जवाब – 42वाँ संशोधन अधिनियम 1976
सवाल – संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को आलू वर्ष के रूप में मनाया
जवाब – वर्ष 2008 को
सवाल – देश का ‘प्रथम’ राज्य कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है?
जवाब – पं. गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर
सवाल – भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ की स्थापवना कब की गयी थी?
जवाब – 2 अक्टूबर 1958 को
सवाल – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम हैं
जवाब – इयान मोर्गन
सवाल – पश्चिमी घाट और पूर्वीघाट पर्वत श्रेणियाँ किस पर्वत श्रेणी पर मिलती हैं?
जवाब – पालनी पर्वत श्रेणी पर
सवाल – प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian Line) ग्रीनविच से गुजरती है। यह स्थान किस देश में है?
जवाब – इंग्लैंड में
सवाल – दहाड़ता चालीसा (Roaring forties) क्या है?
जवाब – दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलती हुई तेज पछुआ हवाएँ
सवाल : यदि चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाने पर क्या करना चाहिये?
जवाब : चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाने पर सबसे पहले उसका इलेक्ट्रिक पोल या साइड ट्रैक का नंबर नोट करना चाहिए और आरपीएफ को उसकी सूचना देनी चाहिए। इसके साथ 182 नंबर पर भी फोन गिरने की सूचना देंनी चाहिये कि फोन कहां पर गिरा है और पोल या ट्रैक साइड का नंबर बताना चाहिए जिससे फोन खोजने में आसानी हो।