कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे  सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है |वही  अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स  किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम  आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात  की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

संता ने अपनी पत्नी से शादी की सालगिरह पर पूछा…
संता- अपनी शादी को पांच साल हो गये.
तुम्हे प्यार करने में सबसे ज्यादा मजा किस दिन आया?
पत्नी (शर्माते हुए)- जी उस दिन…जिस दिन आप लुधियाना गये थे

बीबी मेले में झूला झूल रही थी
बीबी : मेले में मस्ती करो इतने उदास क्यों हो?
पति : घर जाते ही तेरी जीन्स उतारूँगा
बीबी : ओहो आज तो बड़े रोमांटिक लग रहे हो
पति : रोमांटिक नहीं कमीनी, गलती से तेरी जीन्स पहन कर आ गया हूँ।हालत खराब है

पति जैसे ही ऑफिस से घर वापस लौटा पत्नी – कैसे हो मेरी जान…….
पति अपनी डायरी खोलकर देखने लगा
पत्नी – मेरी तरफ देखो ना ,डायरी में क्या देख रहे हो जान
पति –देख रहा हूँ जब पिछली बार “जान” बोला था
तो कितना खर्चा हुआ था

एक पुलिस वाला एक आदमी की बीवी को छेड़ रहा था
बीवी- मुझे लाइन मारने की कोशिश मत करना
पुलिसवाला- लेकिन आप पर हमारा दिल आ गया है
आदमी- तुझे शर्म नहीं आती ,पुलिसवाला- अरे काहे की शर्म शर्मा जी
आदमी- अबे हाथ में डंडा लेके लाइन मारता है…सीधा डंडा मार ,बीवी बेहोश…

मियां बीवी में झगड़ा हुआ..
दूसरे दिन सुबह पति ने अपनी बीवी को दूध ,का गिलास दिया.
पत्नी- अपनी गलती का एहसास हो गया?
पति- नहीं, आज नागपंचमी है..
ये ले नागिन दूध पी ले

मैनेजर ने रिटायर होने के बाद पोल्ट्री फार्म खोला
और सभी मुर्गियों को रोज दो अंडे देने का टारगेट दिया.
सभी मुर्गियों ने अपना टारगेट पूरा किया. लेकिन एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया.
जब बैंक मैनेजर ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने कहा- साहब यह तो टारगेट
के चक्कर में एक अंडा दे दिया है वरना मैं तो मुर्गा हूं.

लड़का- तुम chinese क्यों दिखती हो?
लड़की- मेरे पिताजी china से थे.
लड़का- वो कहां हैं अब?
लड़की- मर गए.
लड़का- आखिर china का माल थे,कब तक चलते.

एक टकला पति बिना कालर की टीशर्ट में बीवी से पूछता है.
पति- में कैसा लग रहा हूं?
बीवी- ऐसे लग रहे हो जैसे
फटे मोज़े से अंगूठा बाहर आया हुआ है.

एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया…
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे।
बुजुर्ग ने जवाब दिया – बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता

 

लड़का कितना भी बिजी क्यों न हो…?
मगर पास से गुजरती हुई सुंदर
कन्या को देखने के लिए वक्त
निकाल ही लेता है…
ये इंसानियत नहीं तो और क्या है…?

 

 

By Akash