संजय दत्त
अपने दमदार लुक्स और अभिनय से फैस के दिलों पर राज़ करने वाले बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता संजय दत्त का नाम जब ड्रग्स और मुंबई ब्लास्ट में आया था, तब इसका उनके कैरियर पर काफी नेगेटिव इफेक्ट आया था और उनका फिल्मी कैरियर कई साल पीछे चला गया था|
मनीषा कोइराला
बॉलीवुड की कुछ बेहद मशहूर और सफल अभिनेत्रियों में शामिल रहीं ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला का कैरियर जब भी पर था तब उन्हें शराब और ड्रग्स की लत लग गई थी, जिस वजह से उन्होंने काम पर ध्यान देना कम कर दिया था और इसका असर उनके कैरियर ग्राफ पर साफ नजर आया|
अमीषा पटेल
अपनी पहली ही फिल्म कहो ना प्यार है से ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल रातों-रात एक सुपरस्टार बन गई थी, पर बाद में धीरे-धीरे उनकी जिंदगी में पारिवारिक झगड़े शुरू हो गए, जिसका असर उनके कैरियर पर भी पड़ा और वक्त के साथ उनका कैरियर ग्राफ और नीचे जाता गया|
मंदाकिनी
फिल्म राम तेरी गंगा मैली में कई बोल्ड सींस देते हुए खबरों और सुर्खियों में रही एक्ट्रेस मंदाकिनी की इंडस्ट्री में काफी डिमांड थी, लेकिन एक वक्त उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा, जिसके बाद उनके कैरियर में भी गिरावट आनी शुरू हो गई|
ममता कुलकर्णी
एक्ट्रेस मंदाकिनी की तरह ही ममता कुलकर्णी का एक्टिंग करियर भी एक अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ नाम जुड़ने की वजह से खराब हो गया,जिसका नाम छोटा राजन था| इस सबके बाद साल 2003 में ममता कुलकर्णी खुद ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई|
शक्ति कपूर
अपनी अधिकतर फिल्मों में एक विलेन के तौर पर नजर आए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर का नाम बीते साल 2005 में कास्टिंग काउच स्कैंडल में नजर आया था, जिसका उनके कैरियर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा|
विजय राज
अपने अभिनय के अनोखे अंदाज और दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर अभिनेता विजय राज का नाम दुबई के एक ड्रेस में आया था, जिस वजह से गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल तक हुई थी और इस वजह से ना केवल उनका कैरियर बर्बाद हुआ बल्कि इसके साथ-साथ उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा|
शाइनी आहूजा
बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में नजर आए अभिनेता शाइनी आहूजा का नाम साल 2009 में काफी सुर्खियों में था, जब उन्हीं के घर काम करने वाली एक महिला ने उन पर बदसलूकी और धमकाने जैसे आरोप लगाए थे| इस सबका उनके कैरियर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा|
फरदीन खान
करियर की शुरुआत नहीं अभिनेता फरदीन खान को ड्रग्स की लत लग गई, जिस वजह से उनका कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया|
आफताब शिवदासानी
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आफताब शिवदासानी एक समय में पुणे में ड्रग्स लेते पकड़े गए थे, जिस वजह से कुछ समय तक उनका कैरियर बिल्कुल खत्म सा हो गया था|
परवीन बॉबी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल रहीं ऐक्ट्रेस परवीन बॉबी का नाम भी ड्रग्स के चक्कर में आ चुका है, जिस वजह से उनका पूरा फिल्मी कैरियर की बिल्कुल बर्बाद हो गया और अंतिम क्षणों में उनके पास उनका कोई अपना तक नहीं था|
रिया चक्रवर्ती
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे अधिक सुर्खियों में था और सुशांत संग जो कुछ भी हुआ है फैंस उसकी वजह रिया को ही ठहरा रहे थे, जिसका उनके कैरियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा|