दोस्तों आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी अपने अपने काम के पीछे भाग रहा है और ऐसे में लोगो में लोग अपने जीवन में दो पल सुकून के जीना तो जैसे तो भूल ही गये है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रोजाना की तरह के बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है और इन जोक्स को पढने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

मेले मे घोषणा हुई एक बच्चा मिला है,
जिन का है, आकर ले जायें |
संता भीड़ से मुझे भी दिखाओ,
मुझे भी दिखाओ जिन का बच्चा कैसा होता है |

दूल्हा बड़े ही रोमांटिक अंदाज में पूछा – मे आई किस यू बेबी ?
तो दुल्हन ने बड़े शर्माते हुए बोली- बाबू…
हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया,
आप तो फिर भी मेरे अपने हो…!!!

एक बार पति और पत्नी बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूमने निकले
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा आया और बोला-
अंकल, कल वाली ही ज्यादा मस्त थी।
अब पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में
उस बच्चे को ढूंढ नजर रहा है।

एक फ्लाइट मेँ एक खूबसूरत महिला के साथ बैठे हुए
व्यक्ति ने पूछा “अच्छा परफ्यूम है “
कौन -सा है?
मैँ अपनी पत्नी को गिफ्ट करना चाहता हूँ ||
उस महिला ने कहा :- “रहने दीजिए मत गिफ्ट कीजिए
वरना किसी गधे को उससे बात करने का मौका मिल जाएगा ||

लड़की – आज मेरा बर्थडे है | मेरा गिफ्ट कहां है?
लड़का – वहां देखो, सड़क पर लाल रंग की कार दिख रही है?
लड़की खुशी के मारे चिल्ला पड़ी
लड़का – बस उसी रंग की नेलपॉलिश लाया हूं |

पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नही कि मै
घंटों से बके जा रही हूं, तुम उबासी
ले रहे हो
पति(गुस्से में)मै उबासी नही ले रहा
बोलने की कोशिश कर रहा हूं

 

लड़की – परसो मै तुम्हे राखी बांधने आयी थी,
पर तुमने नहीं बंधवाई क्यू?
लड़का – अगर में तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊ
तो क्या बंधवायेगी, बात करती है.

संता- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग…..अच्छे नागरिक होते हैं…..?
बंता- बनिए….!संता- वो कैसे…..?
बंता- हर जगह लिखा होता है,
देश के अच्छे नागरिक “बनिए”….!
देशभक्त “बनिए”….!!

बाबूराव- ऐ राजू….
आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया….!
राजू- ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…..?
बाबूराव- ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा….!
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….!!

पप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती…!
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया…!
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे।
पप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला – क्या…? किधर…?
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं…!

हमारे पूर्वज पत्थरो से आग लगाते थे….
और मेरी पड़ोसन नई साड़ी पहनकर….!
अब तो खैर लोग इतना नहीं रोते वरना….
पहले लोग लड़की कि विदाई के वक्त इतना रोते थे कि….
दूल्हा भी कह देता था….
‘‘रख लो भाई…. नहीं चाहिए‘‘

सोनू ने गर्लफ्रेंड से पूछा: तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा चीन के थे।
सोनू: तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड: वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
सोनू: हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है…

By Anisha