जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है और ये जोक्स इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे है और काफी फनी भी है और हम उम्मीद करते है की इस जोक्स को  पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

लड़का- सुन मुझसे शादी कर ले
लड़की- क्यों, ऐसा क्या है तुझमें?
लड़का- अरे हम आजकल बहुत डिमांड में हैं.
पूरा का पूरा देश ढूंढ रहा है हमको
लड़की- अच्छा! पर तुम हो कौन?
लड़का- #विकास

सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था
“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो”
महिला- भइया, अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरी वाला- हां बहन जी, अक्ल हो तो ले आइये !

राजू की पत्नी बादाम खा रही थी…
राजू रोमांटिक होते हुए बोला- जरा मुझे भी टेस्ट कराओ…
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकि सबका टेस्ट भी ऐसा ही है…

पप्पू पानी की टंकी खरीदने गया ।
पप्पू – चाचा वो काली वाली 5000 लिटर की टंकी कित्ते की है ?
चाचा – 3000 रू. की…पप्पू – और ये पतली वाली ?
चाचा – हद कर दी यार, तुम तो बड़े बैगेरत इंसान हो,
वो हमारी बैगम है बुर्के में

टीचर (क्लास में उपस्थित छात्रों से)-
बताओ तो जरा, जंगल के जानवर किससे डरते हैं….?
घोंचू- जंगल के राजा शेर से
टीचर ने दूसरा गोला दागते हुए प्रश्न पूछा- और शेर….?
पोंचू- जी आप जैसी हॉट शेरनी से

टीचर- सबसे ज्यादा इज्ज़त किसके पास है….?
पप्पू- सर, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर और रंजीत के पास….!
टीचर- कैसे….?
पप्पू- सर, सबसे ज्यादा इज्ज़त इन्हीं लोगों ने लूट रखी है…..!!

जिस तरह से बैंक रोज नये-नये चार्ज लगा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं…
जब आप अपने बैंक के सामने से निकलेंगे और…
आपका फेस CCTV में आ गया तो आपके..
खाते से ₹101 मुंह दिखाई के काट लिए जाएंगे…!!

एक प्लेन तूफान में फंस गया….
पायलट ने कहा- किसी को बचने की दुआ आती है क्या….?
एक बाबा खुश होकर बोला- हां, मुझे आती है….
पायलट- ठीक है बाबा आप दुआ कीजिये,
एक पैरासूट कम है…..!!

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है
आम भारतीय नागरिक

एक औरत बड़ी परेशान सी अंदर आयी. औरत – मेरी तबियत बहुत खराब है.
डॉक्टर – दवाई लिख देता हूँ आपको आराम की जरुरत है.
औरत – आपने मेरी जीभ तो देखी ही नहीं.
डॉक्टर – उसे भी सख्त आराम की जरुरत है.

एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या?

By Akash