पठान ने अपने मोहल्ले में रहने वाले एक आदमी को खूब पीटा…..
बात पंचायत तक पहुंच गई….
पंचायत में पठान से पूछा गया कि….
तुमने इस आदमी को क्यों मारा….?
पठान- यह आदमी पूरे मोहल्ले में कहता रहता है…
अच्छे काम करो तुम्हें जन्नत मिलेगी….!
सरपंच- तो ठीक ही तो कहता है यह…..?
अब पीटने की बारी सरपंच की थी….
अब सरपंच को क्यों मारा….?
पठान ने बताया-
वह जन्नत हमारी बेगम का नाम है….!!
अंग्रेजी बोलने का बहुत जब दिमाग पर चढ़ता है तो….
कुछ इस प्रकार से माहौल बन जाता है…..
टीचर- कल तुम कोचिंग नहीं आए…. कहां थे….?
स्टूडेंट- सर…. वह कल हमारे यहां…..
मंदिर में ब्यूटीफुल ट्रेजडी था….
इसलिए नहीं आ पाया….!
टीचर- ब्यूटीफुल ट्रेजडी से मतलब….?
स्टूडेंट- मतलब…. सुंदरकांड था…..!!
टीचर अभी भी सदमे में है….!!!
पत्नी टीवी पर मैच देख रही थी…..
पति बहुत सज संवर कर बाहर आया और बोला-
डार्लिंग…. मैं कैसा लग रहा हूं….?
पत्नी- अचानक से चिल्लाई….
“छक्का”…..!!
एक दोस्त ने पूछा- क्या है परिवर्तन की परिभाषा….?
ग़ालिब- जो कभी बादलों की गरज से डरकर….
लिपट जाती थी मुझसे…..
आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है…..!!
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही….?
सहेली- अरे क्या बताऊं यार….?
रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और….
गाड़ी चलने लगी और वह स्टेशन पर ही रह गए….!
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं…..
तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा….!!
चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!
पप्पू कल रामू के घर गया तो उसने देखा कि
रामू सिर पकड़ कर बैठा था…पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?
रामू बोला- मेरा बाप तो बाप निकला…वह पढ़ाई के पैसे
भरते थे और मैं फिल्म देखने चला जाता था.
आज मैंने चार धाम यात्रा के पैसे दिए तो
मेरे पापा बैंकॉक चले गए!
पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया.
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर
भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया..
ऐसे करते-करते सुबह हो गयी.
पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की
खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया.
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर….
सुनवाई चल रही थी….!
जज- क्या सबूत है कि तुम कार धीमी चला रहे थे….?
आरोपी- हुजूर…..! मैं अपनी बीवी को लेने…
अपने ससुराल जा रहा था….!
जज- रिहा कर दो इस मासूम को…..!!
घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है तो….
लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो….!
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो….
लगता है कि प्रचार की धूम मची हो…..!
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि….
जैसे MLA बन गए हों और…..
शादी के बाद दो-चार दिन लगता है जैसे…..
हम मुख्यमंत्री बन गए हों और…..
शादी के एक साल बाद लगता है कि…..
जैसे कोई घोटाला करके फंस गए हों….!!
टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी….
पप्पू तू खड़ा हो…..पप्पू- जी मैडम…..
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है….
इसमें लड़की क्या है….?
पप्पू- जी…. लड़की बिगड़ी हुई है….
सेटिंग करना चाहती है….!!