हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चेहरे पर मुस्कान और हंसी बनी रहे तो माहौल पॉजिटिव रहता है. साथ ही मानसिक तनाव भी दूर रहता है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ने का सिलसिला.

पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी – थैंक्स.
पति – तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी – थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति – खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया
गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया
गुरुजी ने दामाद से पूछा – क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
उसने जवाब दिया- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा

 

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो,
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर,लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है,
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है.

 

एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं…
डॉक्टर बोला – तुम्हारा लिवर फूल गया है.
शराबी – इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है.
डॉक्टर चुप और शराबी खुश!

 

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठ जा.
सोनू – नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

 

दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे…
टोलू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया.
पोलू- क्या?
टोलू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं.
मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना…
सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगे.

 

मरीज – मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं
डॉक्टर – बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे.

 

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
सोनू – नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

टीटीई ने रमेश को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटीई- टिकट दिखा,
रमेश- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटीई- क्या सबूत है?
रमेश- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

 

सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश.

सोनू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.50 करोड़ मिलेंगे,
सोनू – ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो,
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो

 

 

 

By Akash