आज कल की भागमभाग जिंदगी में खुश रहना एक चुनौती है। इसलिए सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप हर दिन हंसते रहते हैं, तो आपको बुरा वक्त भी आसानी से बीत जाता है। सेहतमंद रहने के लिए आपको हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले हंसाने में काफी मदद करते हैं। जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंसने से इंसान का समय भी कट जाता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई
रमेश- और भाई कैसे गुजर रहा है?
सुरेश- सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है।
सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं,
फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं।

कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूं।
मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर सुरेश ने रमेश से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है?
रमेश- भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी।
लेकिन मुझे आपकी तरह प्रजंटेशन देने नहीं आता

जीजा- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
साली- क्यों?
जीजा- ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें
कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं।

गर्लफ्रेंड- जानू ये नया मोबाइल किसका है, बड़ा अच्छा लग रहा है।
बॉयफ्रेंड- मेरा नहीं हैं।गर्लफ्रेंड- जानू, फिर किसका हैं।
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी बहन का उठाया है।
गर्लफ्रेंड- ऐसा क्यों किया?
बॉयफ्रेंड- अरे वो रोज कहती थी, आप मेरा फोन नहीं उठाते हैं।
कल मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया।

शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली-
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है!
पत्नी- बताओ ना जानू…
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!! फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…

जीजा- साली जी आप तो अपनी बहन से भी सुंदर हो
साली- जीजा जी आप बड़े वो हैं..!
जीजा- अच्छा यह बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो,
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली- फोटोशॉप…
जीजा जी हो गए बेहोश..

एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया…
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे।
बुजुर्ग ने जवाब दिया – बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता…!!!

टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है,
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी…!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है…

टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम
,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़… दे थप्पड़।

By Akash