हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुश रहता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आप अपना मूड और माइंड फ्रेश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चुटकुले आप पढ़ सकते हैं.

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए.
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

 

पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां… वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई.

 

लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा.

लड़की – ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर – धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है,
और उस दुकान पर लिखा था- “बिका माल वापस नहीं होगा”.

 

टीचर- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
मास्टर जी बेहोश.

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.

मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं हे भगवान फिर आ गया.

 

घर मे बिखरे सामान को देखकर पति ने पत्नी से कहा…
पति- तुम दिनभर क्या करती हो ?
पत्नी- घर का काम खत्म करके लेखन कार्य करती हूं.
पति- आजकल क्या लिख रही हो ?
पत्नी-  Nice DP, Awesome Pic, Wow

रमेश ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी, फिर बोला चीनी भी दे दो.
स्टोर मालिक- यहां चीनी नही मिलती.
रमेश- दवा पर लिखा है शुगर फ्री…

मोनू- पापा आपको कुछ समझाना चाहता था.
पापा- मुझे मत समझाओ ,मैंने दुनिया देखी है…
मोनू-  मम्मी ,देखो पापा तुम्हारे बिना वर्ल्ड  टूर करके आ गए हैं…

 

बच्चा- पापा ,हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.
पापा- तुम्हें कैसे पता ?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

सोनू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो ?
मोनू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.

 

ट्रेन में दो यात्री
पहला – व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है.
दूसरा – वो कैसे?
पहला – अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था,
लेकिन मैं तो आगे आ गया.

बेटा (पापा से) – कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है.
पापा – क्यों?
बेटा – 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी.
पापा – ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी.

By Akash