खुद का आशियाना बनाना हर किसी का सपना होता है परंतु जो लोग अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते उन्हें अपने गुजर-बसर के लिए किराए के मकान में रहना पड़ता है | मैरिड कपल के लिए तो किराए का मकान आसानी से मिल जाता है परंतु वही बात करें अनमैरिड बैचलर की तो इन्हें किराए का घर ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि ज्यादातर प्रॉपर्टी वाले लोग अपना घर किराए पर अनमैरिड बैचलर को देना पसंद नहीं करते और इसके पीछे काफी सारी वजह भी है| हालांकि कुछ लोग स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट को कमरे पर वाइट कराते हैं परंतु रूम किराए पर देने से पहले वह अनमैरिड बैचलर के सामने एक शर्ट जरूर रखते हैं कि वह घर में रहने के दौरान ऐसी कोई भी हरकत नहीं करेंगे जिसके चलते उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो और कानूनी पचड़े में पड़ना पड़े|

इसी बीच सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के एक फ्लैट की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और इस तस्वीर को पॉडकास्ट रवि हांडा ने शेयर किया है और उनका कहना है कि उन्हें यह तस्वीर एडिट से मिली है| रवि हांडा का यह कहना है कि उन्होंने अपना फ्लैट एक पढ़े-लिखे अनमैरिड बैचलर को रेंट पर दिया था परंतु जब उसने कमरा छोड़ा तब उस कमरे में जो चीजें उन्हें मिली वह देखकर वह काफी हैरान रह गए और आपको जानकर हैरानी होगी जिस शख्स ने ऐसा गंदा काम किया है वह एक पढ़ा-लिखा जॉब पसंद है और इतना ही नहीं वह शख्स एक एमएनसी कंपनी में जॉब करता था|

फ्लैट में चारों तरफ पड़ा हुआ था कूड़ा-करकट

बता दे रवि हांडा ने अपने फ्लैट की तस्वीर शेयर की है जिसे उन्होंने इस अनमैरिड बैचलर को किराए पर दिया था और इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कमरे में हर तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ नजर आ रहा है और हर जगह दारू और बीयर की अनगिनत बोतल पड़ी हुई है| इतना ही नहीं फ्लैट के चारों तरफ कूड़ा कचरा बिखरा पड़ा दिखाई दे रहा है और अलमारी से लेकर रसोई तक बहुत ही ज्यादा गंदी नजर आ रही है| जिस फ्लैट में वह शख्स रहता था उसके अंदर इतना ज्यादा कचरा भरा पड़ा था कि देख कर ऐसा लग रहा है कि लंबे समय तक यह कमरा बंद पड़ा है और इसकी साफ सफाई नहीं हुई है|

रवि हांडा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,” यही वजह है कि कोई भी मकान मालिक अनमैरिड लोगों को किराए पर मकान देना पसंद नहीं करते हैं| एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने वाला एक पढ़ा-लिखा अनमैरिड बैचलर ने बेंगलुरु में ऐसा काम किया है| ये तस्वीरें Reddit से मिली हैं.” | सोशल मीडिया पर रवि का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं|

रेडिट पर फोटो डालकर किया खुलासा

बेंगलुरु के मकान मालिक ने रेडिट पर इस बात का खुलासा भी किया है कि किस तरह से उन्होंने अपना टू बीएचके फ्लैट एक पढ़े-लिखे बैचलर शख्स को किराए पर दिया था और यह शख्स वेल एजुकेटेड होने के साथ-साथ एक बड़ी एमएनसी कंपनी में जॉब भी करता था| मकान मालिक के मुताबिक तीन चार महीने का किराया चुकाने के बाद अचानक एक दिन किरायादार घर छोड़कर गायब हो गया और बाद में कॉल करके उसने मकान मालिक से अपना सिक्योरिटी डिपाजिट वापस करने के लिए बोला|

By Anisha