अगर आप हंसते रहते हैं, तो स्वस्थ रहते हैं। आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको खुश रहने की आदत डाल लेनी चाहिए। हंसने से आपका मन शांत रहता है और बड़ी से बड़ी समस्याओं को आसानी से सुलझा सकते हैं। मानसिक तनाव और चिंता से आप दूर रहना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हंसते रहना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और वायरल चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

पप्पू ने पिंकी का हाथ पकड़कर बोला
पप्पू- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो पिंकी।
पिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है।
पप्पू- अच्छा तो अब मैं ये सोने की चेन किसको दूं?
तभी पिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या

महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए,
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब ?
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिया है।

पप्पू – बचपन में, मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था तो
एक बार स्कूल ट्रिप के दौरान मैं कुतुब मीनार से गिर गया था।
गप्पू- ओ तेरी… अच्छा फिर क्या हुआ? तू मर गया था या
बच गया था?
पप्पू – अबे गधे, मुझे क्या पता, बचपन की सारी बातें कहां
याद रहती हैं।

 

पप्पू- चायपत्ती और पति में क्या समानता है जानते हो?
गप्पू- नहीं…तुम ही बताओ….
पप्पू- दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है।
और वो भी औरतों के हाथों….
पप्पू की बात सुनकर गप्पू जोर-जोर से ठहाके लगाने लगा।

 

पप्पू सिर जमीन पर और पैर ऊपर करके सीधा खड़ा था…
पापा- पप्पू पैर ऊपर करके उल्टा क्यों हो गया है?
पप्पू- पापा मैंने अभी-अभी सिर दर्द की दवा खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए इसलिए।

पिंकी- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं, या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं?
चिंटू- जिसके पास दस बच्चे हैं
पिंकी- वह कैसे?
चिंटू- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता, जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है।

 

एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए।

संता एक डॉक्टर के पास गया और पूछा
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए,
संता- ठीक है, तो चलिए,

इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा,
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल,
टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया…

By Akash