हंसी आपकी मानसिक तनाव और चिंता से दूर रखने में मदद करती है। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। इसकी वजह से तनाव आपसे दूर रहता है। मानसिक तनाव और बीमारियों से दूर रहना है, तो आप हर दिन सुबह और शाम हंसा करें। सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

पप्पू- भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां है?
गप्पू- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
पप्पू- मेरा नाम पप्पू है।
गप्पू- अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
पप्पू- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहां हैं?

गप्पू- तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ।
पप्पू- मेरी माता का नाम मीना देवी है, और वो टीचर है।
मेरे पिता का नाम सुरेश शर्मा है, और वो वकील हैं।
गप्पू- सब पढ़े लिखें है।
पप्पू- हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहां है?
गप्पू- पढ़े लिखे मा बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।

बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टोलू – यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
टोलू- जलेबी बाई.

 

मास्टर जी – स्वर्ग जाने के लिए तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
मोटू- हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
मोटू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.

 

एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला…
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं?
भिखारी – हां हैं मां जी
बुढ़िया अम्मा – तो उससे कुछ लेकर खा लेना

 

पापा- नंबर देखकर थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
शौंटी- हां पापा जल्दी चलो… मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…
फिर बेटे की हुई जूते-चप्पल से पिटाई.

 

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए.
पत्नी- घुस जा मोबाइल में.

 

इंजीनियरिंग के छात्र- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
टीचर (खुश होते हुए)- वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ?
छात्र- छेद.
टीचर- दे थप्पड़… दे थप्पड़…

 

 

दो दोस्त दारू पीकर गाड़ी चला रहे थे.
तभी एक चिल्लाया- अबे दीवार है दीवार है आगे दीवार है.
तभी गाड़ी दिवार मे घुस गई. अगले दिन दोनों हास्पिटल में.
पहला दोस्त- में चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था आगे दीवार है दीवार है.
फिर तुने सुना क्यो नही!
दूसरा दोस्त- अबे नशेड़ी गाड़ी तू चला रहा था.

एक लड़की की शादी हो रही थी.
शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया हुआ था.
दुल्हन के पापा- आप कौन हैं?
एक्स बॉयफ्रेंड- जी, मैं सेमीफाइनल में आउट हो गया था,
आज फाइनल देखने आया हूं.

 

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर- अरे, क्यों लड़ रही हो?
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.

लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था.
लड़का- अरे, जैसे हमें तो
नेट से डाउनलोड किया है.

By Akash