यार कल रात घर देर से पहुचा,बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सडक पर गुजारी
दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली की नही ?
नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया,
अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,और चाबी तो जेब मे थी!!
साला हैंड्सम होना भी एक प्रॉब्लम है
कोई लड़की लाइन ही नहीं मारती
बस देखते ही कहती है..पता नहीं कमीने की
कितनी गर्लफ्रेंड होंगी
टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”
स्टूडेंट – “रहने दो सर, अगर ऐसा होता
तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते … !!!”
एक बार एक पति और पत्नी बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
बेचारा आदमी :जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है…
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है…!!
Wife – तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।
Husband.. ने एक मुट्ठी मिट्टी उठा के Wife के हाथ मे दिया।
Wife- ये क्या है
Husband .- मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती।
Wife … एक थपड़ जड़ दिया और कहा ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का
CA की पत्नी ने पुछा – क्यों जी, ये
महंगाई दर क्या होती है ?
CA – पहले तुम्हारी आयु 21 वर्ष, कमर 28 थी
और वजन था 45 किलो
अब तुम्हारी आयु 35 वर्ष, कमर है 38
और वजन है 75 किलो. अब तुम्हारे पास सबकुछ पहले से
ज्यादा है फिर भी वैल्यू कम है
यही मंहगाई दर है.
Moral – अर्थशास्त्र उतना भी कठिन नहीं है यदि सही उदाहरण
देकर समझाया जाए…..
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया ..
उसने सोचा , क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूँ .
उसने लड़की से पूछा – इंग्लिस चलेगी ना …?
लड़की शरमाते हुए बोली – जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी ..
एक बार एक पति और पत्नी बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे .
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
बिल्ली – तुम्हारी उम्र क्या है
हाथी – पांच साल..बिल्ली -लेकिन तुम तो बड़े देखते हो
हाथी- I am a Complan Boy ! और तुम्हारी उम्र क्या है ?
बिल्ली – 25 साल..हाथी – लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखती हो कैसे ?
बिल्ली – झंडू कैसरी जीवन …बढ़ती उम्र मानों थम सी जाये।
बीवी – एक बात बोलूँ?
पति – बोलो.बीवी – मारोगे तो नहीं ?
पति – नहीं तो, क्या बात है?
बीवी – में प्रेग्नेंट हूं..
पति -अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी?
बीवी – कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी…! पति बेहोश !
ट्रैन में पढ़ी जाने वाली किताबें –
1AC – बिज़नेस मैगज़ीन
2AC – शेल्डन, बुक्स
3AC – ओशो, चेतन भगत
Sleeper – क्रिकेट सम्राट, मनोरम पत्रिका
General – बंगाल का जादू, प्रेमिका का बदला,
लड़की पटाने के 101 तरीके,
बेबफा से बदला लेने के 101 तरीके……