हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

भारतीय पत्नी संस्कारों वाली होती है…
वो कभी सबके सामने अपने पति को…
“अबे गधे” “ओये गधे” “सुन गधे”
नहीं बोलती, इसीलिए वो
Short में “A.G.” “O.G.” “Suno G” कहती है।

पत्नी- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है… लगता है,
डॉक्टर को बताना पड़ेगा…
पति- अरे उसमे क्या बताना… !!
वो तो जितना है, उतना दुखेगा…!!
बस तब से ही
पति का पूरा बदन दुःख रहा है…. !!!!

 

पत्नी (पति से)- चलो उठो चाय और नाश्ता बनाने जाओ…
पति- उठकर सीधा बहार की तरफ जाने लगा।
पत्नी- कहाँ जा रहे हो?
पति- वकील के पास, तुमसे तलाक चाहिए।

थोड़ी देर बाद, पति वापिस घर आकर चाय बनाने लगा।
पत्नी- क्या हुआ ?
पति- कुछ नहीं…
वकील साहिब थोड़ा पोछा लगा रहें थे।

 

पत्नी- भैया यह लौकी क्या भाव
सब्जीवाला- 50 रूप्ये किलो
पत्नी- और यह भिंडी टमाटर
पति- जल्दी करो मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है।

पत्नी- तुम बकवास न करो,
जल्दी में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी खरीदने में जल्दबाजी नहीं करूंगी
पति और सब्जीवाला चुप.

 

बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति- “पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी- “सौ फ़ीसदी सच !

पति- “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी- “बिलकुल !
पति- “हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही …!!

शक की इंतहा तो देखो…
पत्नी- तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति- हां तो क्या हुआ..?
पत्नी- मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली…??

 

एक दिन पिंकी ने पांच साल के बच्चे को सिगरेट पीते हुए देखा…
पिंकी बच्चे से- क्या तुम्हारे पेरेंट्स को मालूम है
कि तुम सिगरेट पीते हो?
बच्चा धुआं छोड़ते हुए- मोहतरमा, क्या आपके शौहर को मालूम
है कि आप एक गैर मर्द से बातें कर रही हैं..!!

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली….
पत्नी- भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो…
सारे काम अच्छे होंगे…!
पति- मैं नहीं मानता….. शादी वाले दिन भी हाथ
जोड़कर ही घर से निकला था…!

पप्पू- चायपत्ती और पति में क्या समानता है….. जानते हो….?
गप्पू- नहीं…. तुम ही बताओ….!
पप्पू- दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है….
और वो भी औरतों के हाथों….!!

एक पत्नी अपने वकील पति से कहती है….
पत्नी- आप घर में नया टीवी, एसी और फ्रिज
कब लाओगे…..?
वकील- अभी कोर्ट में एक तलाक का केस चल रहा है,
जैसे ही तलाक होगा टीवी, ऐसे, फ्रिज सब आ जाएगा…!!

 

डाकू- आओ , हिसाब तो लगाएं कि
आज की लूट में क्या पल्ले पड़ा है….!
साथी- अरे यार, अब तंग मत कर, मैं बहुत थक गया हूं….
कल सुबह के अखबार में खुद पता चल जाएगा….!!

 

पप्पू अपने घर के बाथरूम में बेठा कपड़े धो रहा था….
दोस्त- यार, तूने तो काम वाली बाई रखी थी फिर
तू क्यों कपड़े धो रहा है….?
पप्पू- मैंने उसके साथ शादी कर ली….!!

मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा,
नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे….?
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो,
प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..!
ये लड़कियाँ भी स्टार प्लस देख देख कर होशियार हो गई हैं….!!

By Akash