हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो
ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती
एक आदमी को रोज सपने में, काली साड़ी में एक औरत दिखती थी,
उसे देखकर वो घबरा जाता था
एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा – देवी आप कौन है?
औरत बोली- मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ
आदमी- फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये
औरत- बेटा मैं ब्लैक मनी हूँ, स्विस बैंक से आई हूं
इंटरव्यूअर – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा,
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ?
स्मार्ट लड़का – सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है…
इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा !!!
एक आदमी ने बस में बगल की सीट वाली महिला से पूछा –
आपने जो परफ्यूम लगाया है, उसका नाम जान सकता हूं…?
अपनी पत्नी को भेंट करुंगा!
महिला – बीवी को मत भेंट कीजिएगा,
वरना किसी भी जलील आदमी को उनसे बात करने का बहाना मिल जाएगा…!!!
एक पागल- (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए)
बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल – रेल गाड़ी…
पहला – तुम्हें कैसे पता चला ??
दूसरा – मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।
एक लड़की अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई..
लड़की- मेडिकल चेकअप करना है..!
डॉक्टर- पर्दे के पीछे लेट जाओ..!
लड़की- मेरा नहीं, मम्मी का..!
डॉक्टर- ओह्ह..! माता जी जीभ दिखाइए..!!
एक बार किसी पति-पत्नी में झगड़ा हो गया…!
जब झगड़े का कोई समाधान नहीं हुआ, तो
दोनों ने तय किया कि वो मंदिर में जाकर भगवान से फरियाद करेंगे..!
दोनों मंदिर में गए और भगवान से फरियाद करने लगे..!
पति – हे भगवान, अगर मेरी पत्नी की गलती है तो इसे उठा लो,
और अगर मेरी गलती है, तो मुझे उठा लो..!
पत्नी – हे भगवान, अगर मेरे पति की गलती है, तो इन्हें उठा लो
और अगर मेरी गलती है, तो मुझे विधवा बना दो..!
बेचारा पति ये सुनकर हुआ बेहोश..
एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले- बोल बच्चा क्या चाहिय…?
भक्त बोला- प्रभु धरती से आसमान तक सडक बना दो….!
प्रभु- मुश्किल है, कोई और वर मांगो…!
भक्त- प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और शांत बना दो…!
प्रभु- सडक सिंगल बनाउ या डबल..??
चार शराबी एक जनाजे को उठाकर जल्दी-जल्दी…
कब्र के ऊपर से जा रहे थे..!
ये देखकर वहां गुजरने वाले एक आदमी ने कहा-
आदमी- ओए शर्म करो नीचे मुर्दे हैं..!
शराबी- तो ऊपर कौन सा हमने वर्ल्ड कप उठा रखा है..!!
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…
पति बोला – कितना काम करेगी तू,
ला ये झाड़ू मेरे को दे, रात के दो बजे हैं,सोना नहीं है क्या…?
कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…
यह सुनते ही पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!