जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है और ये जोक्स इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे है और काफी फनी भी है और हम उम्मीद करते है की इस जोक्स को पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
टीचर डंडा लेके क्लास में आयी.
टीचर- पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी?
पिंकी- मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गयी थी
टीचर- बिल्लू तू कहां था कल?
बिल्लू- मैडम मैं पिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था
नौकरानी (मालकिन से)- मेम साहब… जल्दी आइए….
पड़ोस की तीन औरतें बाहर….आपकी सास की पिटाई कर रही हैं….!
मालकिन बालकनी में आकर देखने लगी….
नौकरानी- आप उनकी मदद करने नहीं जाएँगी….?
मालकिन- नहीं, रहने दो…. तीन ही काफी हैं….!!
पत्नी की ख्वाहिश…..
कल रात पत्नी बोली-आज मुझे उसी तरह ट्रीट करो जैसे….
शादी से पहले करते थे….?मैंने गाड़ी निकाली… डिनर कराया….
आइसक्रीम खिलाई और उसके घर के बाहर छोड़ भाग आया….!
तब से ससुर जी के फोन पर फोन आ रहे हैं….!!
पति- दुबई जा रहा हूं….!
पत्नी- मैं भी आती हूं….
मुझे ज्वेलरी लेनी है…!
पति- सिंगापुर जा रहा हूं….!पत्नी- मैं भी आती हूं….
मुझे कॉस्मेटिक्स लेनी है….!पति- लंदन जा रहा हूं….!
पत्नी- मैं भी आती हूं….मुझे परफ्यूम लेने हैं….!
पति (चिढ़ कर)- नर्क जा रहा हूं….!पत्नी- भगवान का दिया सब कुछ है….
बस अपना ख्याल रखना….!!
अगर किसी को भी मेरे मैसेज से शिकायत है या…..
अच्छे नहीं लगते तो….आपको पूरा हक है कि मोबाइल को….
अपने नजदीकी दीवार पर जोर से मारकर तोड़ दें क्योंकि….
आपकी खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं है मेरे लिए….!!
एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,
जिसपर लिखा था-“कृपया यहां धू्म्रपान न करें….
आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,
पेट्रोल की कीमत बहुत है.!!
मालकिन (अपनी नौकरानी से)- तुम तीन दिन से…
काम पर नहीं आई और बताया तक नहीं..?
नौकरानी- मैडम जी मैंने तो फेसबुक is Status अपडेट कर दिया था…
Going to गांव for three days…!
साहिब ने तो कमेंट भी किया था…. “मिस यू गुलाबो”
पप्पू अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर
हॉस्पिटल गया और नर्स ने बोला- अगर लड़का हुआ तो कहना टमाटर हुआ है…
और लड़की हुई तो कहना प्याज हुई है….!
संयोग से लड़का-लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं….
और नर्स कंफ्यूज में बाहर आई और बोली- सर बधाई हो आपके घर सलाद हुआ है…!!
एक लड़की साधु के पास गई और बोली- लड़की- महाराज आपने एक प्रवचन में कहा कि अहंकार करना…
सबसे बड़ा पाप है पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं…
कि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है…. मैं क्या करूं…?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, भोलापन है…!!
बाबूराव- ऐ राजू….
आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया….!
राजू- ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…..?
बाबूराव- ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा….!
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….!!