आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी हैं। अगर आप उदास रहते हैं, तो मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। हंसने से आप मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

टीचर- तुम्हारी इंग्लिश बहुत कमजोर है।
स्टूडेंट- क्यों झूठ बोल रही हो टीचर?
टीचर- अच्छा ये बताओ बहरे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
स्टूडेंट- उसे इंग्लिश में कुछ भी बोल दो कौन सा उसे सुनाई देने वाला है।

जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली…
लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है।
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।
लड़की- एक्स रे में क्या होता है?डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है…
लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।डॉक्टर बेहोश!!!

 

पिताजी– कहां हो बेटे?
चिंटू– हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!!
आप कहां हो?
पिताजी– ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं एक हाफ मेरा भी ले लेना..

 

पप्पू – इतना परेशान क्यों है…?
गप्पू – अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े
टेडी बियर गिफ्ट किए थे…
पप्पू – तो इसमें परेशान होने की क्या बात है…?
गप्पू – उसकी मम्मी ने दोनों की
रुई निकलवाकर दो तकिए भरवा लिए…!

 

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा …
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को
खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं… पंडित बेहोश…

 

संता- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं।
इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
पूछने की हिम्मत नहीं हुई ,इसलिए डार्लिंग कहता हूं।

 

चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और
शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा…!!!

 

एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में
पहुंचा और घबराए स्वर में बोला-
डॉक्टर साहब ! डॉक्टर साहब ! प्लीज मेरी जान बचा लीजिए !
डॉक्टर- क्या हुआ?
आदमी- मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है !

डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या?
जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया ?
आदमी- गलती हो गई हुज़ूर
दरअसल मैंने सोचा कि पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था,
उसे पकड़कर वह वापस आ जाएगी

 

तूफानी बारिश में आधी रात को संता पिज्जा लेने गया।
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
संता- ऐसे तूफान में कौन-सी मां
अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी

 

पति ने पत्नी के लिए सूजी की बनाई खास डिश
पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने
पत्नी- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में
पति बेहोश।

पप्पू – तुम चाय पीने के लिए किस हद
तक जा सकते हो…?
गप्पू – एक बार तो लड़की तक
देखने चला गया था…!

 

 

By Akash