अगर आप सुबह और शाम हंसते की आदत डाल लें, तो जीवनभर स्वस्थ रह सकते हैं। हंसते रहने से आपका मन पसन्न रहता है। इसकी वजह से आप हमेशा तनाव मुक्त रहते हैं। जोक्स और चुटकुले हम सभी को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए नए-नए जोक्स और वायरल चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के मजेदार सफर पर…
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?
मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?
बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना तो
लाइट अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी।
उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर “फ्रिज” में सू-सू कर आया।
शादी के दो दिन बाद दूल्हा उस ब्यूटी पार्लर में गया,
जहां से उसकी बीवी ने शादी के लिए मेकअप करवाया था…!
उसने पार्लर वाली मैडम को आईफोन 7 गिफ्ट किया
और थैंक्यू बोलकर चला आया…
मैडम ने खुशी-खुशी आईफोन का डब्बा खोला तो
उसमें नोकिया 1100 पड़ा था…!
साथ में एक पर्ची भी थी, जिसपर लिखा था…
मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ था’…!!
साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा- मैं तो पायलट हूं।
साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?
जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है
पत्नी (फोन पर डरी हुई आवाज में) – कहां हो तुम…?
ऑफिस में ही हो ना…?
पति- हां, ऑफिस में ही हूं…क्यों क्या हुआ? इतनी डरी हुई क्यों हो…?
पत्नी- नहीं कुछ खास नहीं, वो अपनी कामवाली बाई किसी के साथ भाग गई है…!!!
पति बेहोश…
पत्नी (फोन पर डरी हुई आवाज में) – कहां हो तुम…?
ऑफिस में ही हो ना…?
पति- हां, ऑफिस में ही हूं…क्यों क्या हुआ? इतनी डरी हुई क्यों हो…?
पत्नी- नहीं कुछ खास नहीं, वो अपनी कामवाली बाई किसी के साथ भाग गई है…!!!
पति बेहोश…
पति- चलो एक गेम खेलते हैं।पत्नी- क्या?
पति- तुम 4 आदमियों का नाम लिखो जिन्हें तुम पसंद
करती हो और मैं 5 औरतों का लिखता हूं।
पत्नी- ठीक है।पति द्वारा लिखे गए नाम- सीता- पत्नी की बहन
टीना- पत्नी की मौसी की बेटी।
मिंकी- पत्नी की चाची की छोटी बेटी।
पत्नी द्वारा लिखे हुए नाम- सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, वरुण धवन।
नाम पढ़ने के बाद बेचारा पति पत्नी से डरकर चार दिन से बाहर सो रहा है।
ये खतरनाक खेल ना खेलें।
अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली…
पत्नी-पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी
सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया…
पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है।
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है।
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई।
प्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस-बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू-अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।