वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

चिंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है
पिंटू- वो कैसे?
चिंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में,
मोती आखों में शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…
चिंटू की बात सुनकर पिंटू अभी तक बेहोश है।

पप्पू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है…
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं…
गप्पू- और लड़के?
पप्पू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से…

 

पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…
पत्नी – थैंक्स…
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

 

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।

 

टप्पू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं.
डबलू – अरे, मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया.
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.

 

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा…
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए…
यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा…
मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम

रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला…
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,
नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

 

एक आदमी शराब पीकर बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया.
उसकी पास वाली सीट पर ही साधू बाबा बैठे थे.
उस आदमी को शराब के नशे में देखकर
साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”
आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं.
मुझे तो कहीं और जाना है

 

पप्पू पेट्रोल पंप पर जाकर कहता है…
पप्पू- अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो
सेल्समैन- भाई, इतना पेट्रोल डलवाकर जाना कहां है?
पप्पू- अरे यार, कहीं नहीं जाना…हमें तो ऐसे ही पैसे
उड़ाने की आदत है.

 

पाकिस्तान के एक स्कूल में एक मास्टर जी पढ़ा रहे थे।
मास्टर जी बोले- बेटे बताओ हमारे पाकिस्तान में पानी की इतनी कमी क्यों है?
जुम्मन- मास्टरजी, अब्बू बताते हैं कि हमारे देश में एक ही हैंडपंप हुआ करता था,
जिसे भारत से आए तारा सिंह ने उखाड़ दिया था।
बस तभी से पानी की बड़ी किल्लत है।

बेटा – पापा भूकंप आया।
पापा – अरे कहां आया?
बेटा – हमारे घर पूरा बेड हिला गया।
पापा – कितनी तीव्रता का था?बेटा – 5.3 का।
पापा – बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से
ज्यादा नंबर लाने लगा है।

By Akash