हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
कुछ अमीरों की चर्चा..
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो
उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!
मुझे शराब की बोतल का
स्वभाव पसन्द आता है
जो खुद ‘खाली’ होकर
दूसरो को ‘फुल’ कर देती है!
इसी को निस्वार्थ सेवा कहते हैं !!
पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा हैं…
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?
पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी – फिर भी कितना?
पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और
ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ
पति बाल कटवाकर घर आया।
पति: देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं?
पत्नी: मुंडन करवा लेते तो
लगता जैसे अभी पैदा हुए हो।
गर्लफ्रेंड: कहां हो, इतनी देर से कॉल कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड: बाबू यहां जाम लगा है।
गर्लफ्रेंड: अरे तो घर कब तक पहुंचोगे?
बॉयफ्रेंड: पता नहीं, अभी तो पहला ही जाम लगा है।
संता- तुम्हें पता है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जगहों के नाम क्यों बदल रहे हैं।
बंता- नहीं…
संता- जो लोग शिकायत कर रहे हैं कि यूपी के सीएम
आदित्यनाथ जगहों के नाम क्यों बदल रहे हैं।
उन्हें पता होना चाहिए कि उनका खुद का नाम पहले अजय सिंह बिष्ट था…
बच्चे- मजा आ गया यारों, अब कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा…
पर गप्पू उदास था और टीचर ने गप्पू को उदास देखकर पूछा…
टीचर गप्पू से- सब स्कूल के जलने पे खुश हैं बस तुम ही दुखी हो, ये देखकर मुझे अच्छा लगा…
गप्पू- मैं ये सोचकर दुखी हूं कि भगवान ने मेरी आधी इच्छा पूरी की…
स्कूल तो जल गया पर आप जिंदा बच गए इसलिए एक किलो की
जगह मैं आधा किलो ही लड्डू ही भगवान को चढ़ाऊंगा….
लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
लड़की- अच्छा तो एक बात बता
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
#सोलिड वाली बेईज्जती…
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो…
साली – जीजू आप बड़े वो हो.
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली – फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर.