बॉलीवुड की दामिनी कही जाने वाली गुजरे ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री की गुजर जाने की खबर अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी और ये खबर सामने आते ही मीनाक्षी शेषाद्री के फैन्स तो पूरी तरह से शोक में ही डूब गये थे और लोगो ने उन्हें याद कर ऋद्धाजंलि देनी भी शुरू कर दी थी पर इसी बीच एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ने इन वायरल खबरों पर वीराम लगाते हुए अपने सोशल मीडिया पर के पोस्ट शेयर करते हुए  लोगो को ये  जानकारी दी की उनका स्वास्थ एकदम सही है और वो भी एकदम सही है और मीनाक्षी शेषाद्री का ये पोस्ट सामने आने के बाद लोगो को सुकून मिला और ये वायरल फेक न्यूज की सच्चाई लोगो को पता चल पाई |

वही मीनाक्षी शेषाद्री ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं है जिनके गुजर जाने का फेम न्यूज इस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बल्कि इनके पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों के जिन्दा रहते हुए उनकी गुजर जाने की फेक न्यूज मीडिया में फ़ैल चुकी है और इस वजह से फैन्स काफी सदमे में आ गये थे जिसके बाद इन सितारों को खुद आगे आकर अपने जिन्दा होने का प्रमाण देना पड़ा था तो आइये जानते है इस लिस्ट में किन किन सितारों का नाम शुमार है

अध्ययन सुमन

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन को उस वक्त काफी गहरा झटका लगा था जब उन्हें ये खबर मिली थी की उनका बेटा अध्ययन सुमन इस दुनिया में नहीं रहा और ये खबर अभी हाल ही दो  महीने पहले ही वायरल हुई थी पर बाद में अध्ययन सुमन ने सामने आकर बताया की वो एकदम सही है और तब शेखर सुमन ने मीडिया में इस तरह की खबर फैलाने वालों को जमकर फटकार भी लगाये थे |

तबस्सुम

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का नाम भी लिस्ट में शामिल है और हाल ही में तबस्सुम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मीडिया में ये खबर फ़ैल गयी थी थी तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं है और तब एक्ट्रेस तबस्सुम ने खुद एक पोस्ट शेयर  कर इस  फेक न्यूज पर वीराम लगाया और उन्होंने बताया की वो एकदम ठीक है |

दीलिप कुमार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दीलिप कुमार की उम्र 98 साल हो चुकी है और वो आये दिन अस्पताल में भर्ती होते रहते है और कई बार दीलिप कुमार की तबियत ज्यादा  बिगड़ती है तब उनके गुजर जाने की अफवाहे मीडिया में फ़ैल जाती है |

LONDON, ENGLAND – JUNE 16: Amitabh Bachchan arrives at the World Premiere of Raavan at the BFI Southbank on June 16, 2010 in London, England. (Photo by Gareth Cattermole/Getty Images)

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक काजे जाने वाले अमिताभ बच्चन का नाम भी लिस्ट में शामिल है और एक बार अमेरिका में एक रोड एक्सीडेंट के दौरान इनके गुजर जाने की फेक न्यूज काफी वायरल हुई थी पर ये खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई थी |

मुमताज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज का नाम भी लिस्ट में शामिल है और साल 2019 और 2020 में लगातार दो बार मुमताज की गुजर जाने की फेक न्यूज वायरल हो चुकी है पर इन खबरे के बाद खुद एक्ट्रेस मुमताज सामने आकर इस बात का  सुबूत  दे चुकी है वो अभी जिन्दा है और ठीक है |

लता मंगेशकर

बॉलीवुड की स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर का नाम भी लिस्ट में शामिल है और एक बार इनका स्वास्थ बिगड़ने की वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था और उसी समय लता जी के गुजर जाने की झूठी खबरे काफी वायरल हुई थी और तब लता जी ने ट्वीट कर फैंस को बताया था को वो एकदम ठीक है और कृपया आप सब झूठी अफवाहों पर ध्यान न दे |

कादर खान

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता कादर खान आज हमारे बीच नहीं है और वही इनके जिन्दा रहते हुए भी  साल 2013 में इनके गुजर जाने की खबर काफी ज्यादा वायरल हुई थी और तब कादर खान ने खुद सामने आकर  इस खबर को झूठ बताया था |

शक्ति कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर का नाम इस लिस्ट में शामिल है और  इनके गुजर जाने की भी फेक न्यूज एक बार वायरल हो चुकी है पर शक्ति कपूर ने इस खबर पर वीराम लगाते हुए बताया था की वो अभी जिन्दा है |

 

 

By Anisha