हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
भक्त- बाबा, आज मैं आपको एक राज की बात बताता हूं
बाबा बोलो बेटा- मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से
7 फेक आईडी बना रखी है, बाबा- मूर्ख, नालायक तेरे पास और कोई काम नहीं है?
और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?
भक्त- आप जिस मोना को पिछले एक महीने से पटाने की कोशिश में हो वो मैं ही हूं. बाबा बेहोश….
लड़की एक बाबा के पास गयी
लड़की- बाबा क्या आप मुझे भी भविष्य देखना सीखा दोगे?
बाबा- हां हां क्यों नहीं, लड़की- तो बाबा जल्दी से सिखाओ ना
बाबा- अच्छा अपना गाल आगे लाओ
लड़की- क्यों आप मुझे किस करोगे क्या?
बाबा- देखा दिखने लगा ना भविष्य
एक दिन गट्टू की बीवी उससे झगड़ा कर रही थी
बीवी (गट्टू से)- तुम कल हमारी पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे?
गट्टू (हंसते हुए)- तो और क्या करता, आजकल फैमिली
के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं
(बेचारा गट्टू अब तक हॉस्पिटल में भर्ती है)
औरत डॉक्टर के पास जाती है..
औरत- डॉक्टर साहब, मेरे होठों पर इंफेक्शन हो गया है
डॉक्टर- एक दिन में kiss कितनी बार करती हो?
औरत- साल में एक बार
डॉक्टर- अरे बावली इंफेक्शन नहीं जंग लग गया है
पति (पत्नी से)- अरे सुनती हो, डाक्टरों का कहना है कि अधिक
बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है।
पत्नी (मुस्कुराकर)- अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि
मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी
इस बार बिटू ने फिजिक्स को हिला डाला!
इस सवाल पर सारे सायंटिस्ट कर चुके हैं हाथ खड़े.
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
बिटू का जवाब- बेसन के पकौड़े
डॉक्टर (पप्पू से)- आपकी एक किडनी फेल हो गई है.
पप्पू बहुत रोया..बहुत रोया..
फिर आंसू पोछते हुए बोला- कितने नंबर से?
बिटू- प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?
चिंटू- ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है.
बिटू- वो कैसे? चिंटू- लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो,तो हो जाता है.
लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सिडीज में हो,
तो करना पड़ता है.
संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे
उसमें एक प्रश्न था, “जोडिएक साइन”
बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो उसने संता के फॉर्म में देखा
संता ने लिखा था- कैंसर
अब बंता क्या करता, उसने भी लिख दिया “लूज मोशन”.
टीचर- टोनी बताओ पति और पत्नी में कौन बड़ा होता है?
टोनी- मैडम पत्नी बड़ी होती है
टीचर- अच्छा बताओ कैसे?
टोनी- मैडम,पति में छोटी ‘इ’ की मात्रा आती है
और पत्नी में बड़ी ‘ई’ की मात्रा आती है.
( मैडम ने टोनी को क्लास का मॉनिटर बना दिया है )
एक दिन मास्टर जी ने अपनी क्लास में पप्पू से एक सवाल किया..
मास्टर जी- ये बताओ कि आम और संतरे के पेड़ में क्या समानता है?
पप्पू- सर, दोनों पर ही अंगूर नहीं लगते हैं.
अब मास्टर जी नौकरी छोड़कर गलियों में आम और संतरे बेच रहें हैं.