सना हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है लेकिन आज भागदौड़ भरी लाइफ में हंसना भी एक टास्क बन गया है. इसे आसान करने के लिए हम आपके लिए पती-पत्नी के मजेदार जोक्स लेकर आए है. इन जोक्स को पढ़ें और ठहाके लगाएं

 

एक चींटी दर्जी के पास जा रही थी. रास्ते में एक हाथी मिल गया.
हाथी- कहां जा रही हो?
चींटी – अपने लिए सूट सिलवाने जा रही हूं, क्यों क्या हुआ?
हाथी- बचे हुए कपड़े से मेरे लिए एक पजामा सिलवा लेना.

एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का आप्रेशन था.
डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया.
उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया.
साथ में दो नर्सें भी थीं.

 

डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई.
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया.
फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ.
तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया
तो डाक्टर की बीवी बोली, “तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे साथ ये
चुड़ैलें रहेंगी मैं बेहोश होने वाली नहीं!”

 

एक भिखारी ने एक हसीन सी लड़की से खाना मांगा.
उस हसीन लड़की ने उस पर तरस खाकर भरपेट खाना खिलाया.
फिर वह भिखारी बोला…
भिखारी- इंसान सिर्फ रोटी से ही जिंदा नहीं रहता और कुछ भी दो ना
हसीना लड़की बोली- अब और क्या चाहिए?
भिखारी बोला- क्या तुम मेरे साथ घर बसा सकती हो

 

एक बार हाथी ने चींटी को प्रपोज किया.
चींटी ने हाथी को मना करते हुए कहा – तुम्हें कई बार बोला है कि
मेरे घरवाले इंटर साइज शादी के लिए नहीं मानेंगे.

 

4 चींटियां चौराहे पर खड़ी हो कर बातें कर रही थीं तभी पास से एक हाथी गुजरने लगा.
उसे देख कर एक चींटी बोली ओये…मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
बाकी चींटियां – रहने दे बहन…बेचारा अकेला है.

 

चींटी हाथी से – तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी – 5 साल.चींटी – तुम इतनी जल्दी इतने बड़े कैसे हो गए.
हाथी – आई एम ए कॉम्प्लान बॉय. वैसे तुम्हारी उम्र कितनी है?
चींटी – 10 साल.
हाथी – तुम इतनी छोटी कैसे रह गई.
चींटी – POND’S Age Miracle बढ़ती उम्र मानो थम सी जाए.

पत्नी- अगर मैं 4-5 दिन घर में ना दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति- (खुशी से) अच्छा लगेगा.
फिर तो पत्नी उसे सोमवर को भी ना दिखी, मंगलवार को भी नहीं दिखी,
बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी, शुक्रवार को जब आंख का सुजन
थोड़ा कम हुआ तब थोड़ी दिखाई देना शुरू हुई.

 

राजू परीक्षा में खाली कॉपी छोड़कर आ गया,
रूम से निकलते ही टीचर- क्यों नालायक, कुछ करके भी आया है या ऐसे ही आ गया,
राजू- जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप?
फिर क्या, राजू की हुई कुटाई!

 

टीटू – स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला – 50
टीटू- 20 ले लो…
रिक्शावाला – 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
सोनू – नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

 

By Anisha