बीते 30 अगस्त की तारिख को ही बॉलीवुड की हॉट और बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नें अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| चित्रांगदा सिंह की बात करें तो बीते कुछ सालो पहले इन्होने फिल्म जगत में गजब की लोकप्रियता  हासिल कर ली थी और इन्होने काफी कम फिल्मों में काम करके ही लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी| हालांकि अगर अब की कहें बीते एक लम्बे वक्त से चित्रांगदा फिल्म जगत में इनएक्टिव हैं|

चित्रांगदा की बात करें तो इनका जन्म 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था| उनके पिता का नाम कर्नल निरंजन सिंह चहल है जो कि भारतीय सेना में अधिकारी पद पर हैं| बात करेगा चित्रांगदा की एजुकेशन की तो इन्होंने मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है जिसके बाद इन्होंने दिल्ली के लेडी इरविन कॉलेज से अपनी हायर एजुकेशन कंप्लीट की है|

बता दे चित्रांगदा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक शानदार कत्थक डांसर भी हैं अपनी कई फिल्मों में इन्हें अपने कत्थक डांस का जलवा बिखेरते भी देखा गया है| बता दे अपनी कॉलेज के पढ़ाई के बाद से ही चित्रांगदा ने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी हालांकि अपने शुरुआती दिनों में इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है|

वहीँ अगर बात करें चित्रांगदा की निजी जिंदगी की तो इन्होंने ज्योति रंधावा संग शादी रचाई थी| बात करें अगर ज्योति रंधावा की तो एक प्रोफेशनल गोल्फर के रूप में वह अपनी पहचान रखते हैं| बताते चलें चित्रांगदा सिंह ने ज्योति रंधावा के साथ साल 2001 में शादी की थी जिसके बाद पूरे 14 साल एक दूसरे के साथ गुजार कर साल 2014 में इन दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया| चित्रांगदा की बात करें तो एक्ट्रेस शादी से एक बेटे की मां भी बनी थी इसका नाम जोरावर सिंह रंधावा है|

आज की कहे तो चित्रांगदा भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं पर बता दें अपने फैन्स के लिए एक्ट्रेस आज भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं| सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक्ट्रेस का हॉट और बोल्ड अंदाज़ देखने को मिल जाता है और अक्सर ही अपनी तस्वीरों से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आग लगाती नजर आती है|

इसके बाद अगर उनके फिल्मी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म हजार ख्वाहिशें ऐसी के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था| साथ ही अगर बात करें इनके कैरियर की कुछ प्रमुख फिल्मों की तो इनके कैरियर में  देसी बॉयज, बाजार, गब्बर इज बैक और मुन्ना माइकल जैसी शानदार फिल्में शामिल है| अभी की कहे तो चित्रांगदा सिंह फिल्मों से अधिक फैशन शोज़ और ब्रांड प्रमोशंस में  नजर आती हैं जहाँ पर इन्हें अपने दमदार लुक्स के साथ फ्लौंट करते देखा जाता है| बीते दिनों की कहें तो इन्हें एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए रैंप वाक करते भी देखा गया था|

हालाँकि अगर बात करें चित्रांगदा के बॉलीवुड करियर की तो इनके करियर में तकरीबन 15 फिल्मे ही शामिल है|

By Akash