हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

बाप- दो साल बाद वापस घर क्यों आया?बेटा- मैंने बोला था न कि मैं कुछ बन कर
ही घर वापस आऊंगाबाप- क्या बना?
बेटा- बाप! दे जूते…दे जूते

पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ.
पत्नी- मैं मैके जा रही हूं
पति- तो मैं भी अपनी मां के घर जा रहा हूं

पत्नी- तो बच्चों को कौन संभालेगा?
पति- जब सभी अपनी-अपनी मांओं के पास जा रहे हैं
तो बच्चों को भी अपनी मां के पास जाने दो
इसे कहते हैं समझदार पति!!

एक आदमी अपने दोस्त से बोला- मैं अब किसी
लड़की से शादी की बात नही करूंगा.
दोस्त- क्यों, तुम्हारी प्रेमिका ने तुमसे शादी करने से इंकार कर दिया है?
आदमी- नहीं, सभी मुझसे शादी करने को तैयार
हो जाती हैं.

एक रात पप्पू देर से घर लौटा. पप्पू की मां ने पूछा, “बेटा कहां से आ रहे हो?”
पप्पू- कैबरे डांस देखने गया थामां- हे भगवान! तूने कोई ऐसी चीज तो नहीं देख ली
जो तुझे नहीं देखनी चाहिए थी? पप्पू- हां मैंने देखी
मां- क्या देखा? पप्पू- पापा
मां बेहोश!

शिक्षक (टिकू से)- बस इरादे बुलंद होने चाहिए,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
टिंकू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं सर !!
शिक्षा- वो कैसे??
टिकू- हैंड पंप से!!

2010- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
2013- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक और नींबू है?
2016- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक, नींबू और चाटमसाला है?
2019- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक, नींबू, चाटमसाला और चाय की पत्ती है?
2021- क्या आपके मुंह में दांत हैं? नहीं! तो ले आइये रेडीमेड कोलगेट के दांत

पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी.
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है
कि “flat 70% off” दुकानदार कोमा में है

क्लास में टीचर संजू से पूछती है..
टीचर- तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
संजू- जी, वो रोज़ गालियां खाते हैं
टीचर- क्या मतलब?
संजू- सर, वो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव हैं!!

शर्मा जी की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर.
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शर्मा जी- कल रात को जब मेरा पैग 3 घंटे तक ख़त्म नहीं हुआ.

टीचर- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल है. तुम क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.टीचर- गलत! मैं अक्ल चुनती.
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम.
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.(दे थप्पड़..दे थप्पड़)

बॉस- क्या काम कर लोगे? संता- सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं, डर लग रहा है इंटरव्यू में…
बॉस- अरे डरो नहीं, मुझसे बिलकुल अपने दोस्त की तरह बात करो
संता- ओ तेरी…मैं तो फालतू का डर रहा था,
और बता साले, भाभी कैसी है? बच्चे मजे में?

 

 

By Akash