हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।

USA के एक ईमारत में आग लग गई
पप्पू (फायर ब्रिग्रेड से )- लोगों को एक-एक करके नीचे फेंको, मैं कैच करूंगा.
पहले एक लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी, फिर औरत.
पप्पू ने सबको पकड़ लिया.फिर…
एक नीग्रो (काला आदमी ) आया तो पप्पू ने उसको छोड़ दिया और बोला- अबे सालों, जो जल गया है,उसे तो मत फेंको.

पत्नी- तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो?
पति- तुम बोलो तो चांद-तारे तोड़ कर ला दूं
पत्नी- इतना करने की जरूरत नहीं है, रजाई में से बाहर निकलकर एक गिलास पानी ला दो प्लीज
पति- कंटाप मार दूंगा !!!

एक बनारसी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान
उसको अमृत देते हैं, लेकिन वो मना कर देता है.
भगवान- क्यों वत्स अमृत क्यों नही पी रहे?
बनारसी- अभहिये पान खाए हैं प्रभु!

पत्नी टप्पू से- आपको एक हफ्ता हो गयाहै, आपने प्यार नहीं किया.
टप्पू- तुम्हारी बहन की शादी जो है
पत्नी- तो क्या हुआ?
टप्पू- मैं उसको प्रैक्टिस करा रहा हूं!

पति और पत्नी दुकान से निकले तभी एक
फ़कीर ने कहा- ऐ हुस्न की मल्लिका अंधे को 5 रुपये दे दे..
पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला- दे दे, वाकई अंधा है!

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है…!!!
पिता बेहोश…

दुख क्या है…? सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं सोना!
खुशी क्या है…?
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि अभी पांच घंटे और सोना है!
डबल खुशी क्या है…?
रात को नींद खुले और पता चलेकल तो छुट्टी है…!!!

एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे…
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे…
अब तो समय वो है,
जब प्यार में लोग… तोतले हो जाते हैं…
‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’..!!

दुकानदार – बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…?
पिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…!!!
दुकानदार बेहोश..

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं औरभाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मीरख के गई है…!!!
पिता बेहोश..

मंटू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
मंटू – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है. इतनी तो मैंने बात भी नहीं की.
एयरटेल ऑफिस- अच्छा आपका प्लान क्या है ?
मंटू- अभी तो मार्किट आया हुआ हूं.
शाम को दारू..…आप अपना बताइए.

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चैटिंग कर रही थी
लड़की- पता है, मां-बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता..
लड़का- अच्छा तो चलो
हम दोनों मां-बाप बन जाते हैं
“तुरंत ब्लॉक”.

By Akash