हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक: साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
जज: ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता .

एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.

 

मास्टर जी – ‘खुशी का ठिकाना न रहा’ इस मुहावरे का मतलब बताओ।
पप्पू – खुशी घर वालों से छिपकर रोजाना अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी।
एक दिन उसके पापा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और खुशी को घर से निकाल दिया।
अब बेचारी खुशी का ठिकाना न रहा!!!

 

टीचर- बताओ तुम्हारा होमवर्क कहां है?
संता- मैडम फेसबुक पर चेक करिए,
मैंने स्क्रीनशॉट अपलोड कर दिए हैं और
आपको टैग भी कर दिया है…!!

दुनिया में सिर्फ दो तरह के लोग ही पाए जाते हैं…
पहले दिल में धड़कने वाले और दूसरे आंखों में खटकने वाले!
एशियन पेंट सालों साल चले या ना चले लेकिन…
उसके साथ मिलने वाली बाल्टी अगले 10 सालों तक नहाने के काम जरूर आती है!

इंटरव्यू के दौरान बॉस- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोलकर सुनाइए
लड़का- ‘डूगना लागान डेना पडेगा बुवन’
बॉस- चल दफा हो।

शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था…
किसी ने पूछा- कितना खाओगे…?
आदमी बोला- मैं भी खाते-खाते परेशान हो गया हूं,
लेकिन क्या करूं… कार्ड में लिखा है कि
खाना खाने का समय 7 से 10 बजे तक…!!!

पप्पू- मैंने अपने हाथ पर बड़े से गिटार का टैटू बनवाया है।
गप्पू- अच्छा…
पप्पू- हां।
गप्पू- फिर तो खुजाने से बजता भी होगा…!

रास्ते में एक आदमी ने दूसरे आदमी को रोककर पूछा-
भाई साहब, भाभीजी लेफ्टी हैं क्या?
दूसरा आदमी- हां, पर आपको कैसे पता?
पहले आदमी- क्योंकि आपका दायां गाल सूजा हुआ है…!

पप्पू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ।
पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- ‘सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या?’
ये 100% काम करता है…!

टीचर- बच्चों, वादा करो कि कभी शराब-सिगरेट नहीं पिओगे…!
बच्चे- नहीं पीएंगे…!
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे…!
बच्चे- नहीं करेंगे…!

 

टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे…!
बच्चे- नहीं करेंगे…!
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे…!
बच्चे- दे देंगे सर, ऐसी जिंदगी का और करेंगे भी क्या…?

 

भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा
डॉक्टर ने ट्रैफिक हवलदार को कुछ दवाईयां लिख दीं
मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, किसी चीज का परहेज?
डॉक्टर बोला- सीटी जोर से मत बजाना बस

By Akash