हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
पुलिस इंस्पेक्टर- तुमने बक्सा चुराया पर पास
पड़ी नोटों की गड्डी छोड़ी दी…!
चोर- साहब पर FIR में इसका जिक्र मत करना…!
इंस्पेक्टर- क्यों…?
चोर- मेरी इस चूक के लिए पिताजी मुझे मारेंगे…!!
एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया…
सर, हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे…..!
बुजुर्ग ने जवाब दिया- बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता…!!
पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोला..
डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया।
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई- हाय..हाय..!
सासू मां को क्या हो गया, सुबह तो अच्छी खासी थी..!!
पप्पू अस्पताल की एक नर्स से कहता है…
पप्पू- आई लव यू…तुमने मेरा दिल चुरा लिया
नर्स (शरमा कर बोली)- चल झूठे, दिल को तो हाथ
भी नहीं लगाया…हमने तो सिर्फ ‘किडनी’ चुराई है!!
पप्पू अब कोमा में चला गया है…
एक बार थानेदार, कलेक्टर और मास्टर बैठे थे…
थानेदार- मेरा बहुत रौब है, जब जी करे किसी को भी पीट सकता हूं
कलेक्टर- मैं जिले का राजा हूं, जो चाहे कर सकता हूं
आखिर में मास्टर की बारी आई…
मास्टर- अपना तो जी कोई रौब नहीं है. सारे दिन स्टूडेंट्स को चांटे
मारता हूं. आगे उनकी किस्मत, फिर चाहे पगले थानेदार बनें या कलेक्टर.
चिंटू- पापा आप बहुत किस्मत वाले हो
पिता- अच्छा, वो क्यों
चिंटू- क्योंकि अगले साल की किताबे खरीदने का आपका पैसा बच गया
पिता खुश होते हुए- वो कैसे
चिंटू- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं
दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़
एक आदमी ने बस में बगल की सीट वाली महिला से पूछा –
आपने जो परफ्यूम लगाया है, उसका नाम जान सकता हूं…?
अपनी पत्नी को भेंट करुंगा!
महिला – बीवी को मत भेंट कीजिएगा,
वरना किसी भी जलील आदमी को उनसे बात करने का बहाना मिल जाएगा…!!!
लड़की- बादल गरजे तो तेरी याद आती है…..
सावन आने से तेरी याद आती है….
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है…..!
लड़का- पता है…. पता है….
तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है….. लौटा दूंगा….. मर मत….!!
प्रेमिका- जब हमारी शादी हो जायेगी….मैं तुम्हारी सारी….
चिन्ताएं और कष्ट बांट लूंगी……!
प्रेमी- मुझे तुमसे यही उम्मीद थी……
लेकिन मेरी जिंदगी में कोई चिंता या कष्ट नहीं है……?
प्रेमिका- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं…..!!
लड़की- सर….. मेरी तबीयत बहुत खराब हो रही है…..
कोई मेरा ख्याल सही से नहीं रखता….!
डॉक्टर- फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुबह शाम….
खाने के बाद दो फोटो डालो….
बिना एडिट की हुई….!!
लड़की- आज भैया ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया….!
लड़का- वो तेरे की…
फिर क्या हुआ….?
लड़की- फिर क्या…?
रिक्शे के पैसे वापस ले लिए…. बहुत सख्त फैमिली है हमारी….!!