जोक्स और चुटकुले हम सभी की जिंदगी के तनाव को कम करते हैं और हंसाते हैं। हंसने से इंसान मानसिक तनाव की वजह से होने वाली बीमारियों से दूर रहता है। इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने वाले हमासे प्रसन्न रहते हैं और स्वस्थ रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

Jokes 1

संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
महिला- तू चिंटू बोल रहा है ना?
संता- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया।
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना।
संता- चौंककर हां, बिल्कुल सही।

महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
संता- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू।
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
संता- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी उधर से आवाज आती है
अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हुं तुझे।

Jokes 2

भोलू की दीवार घड़ी बंद हो गई।
जब भोलू ने घड़ी को खोल कर देखा,
तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला।
भोलू बोला–अब समझ में आया,
घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही
मर गया है

Jokes 3

सोनू – मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां – बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
सोनू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है।

Jokes 4

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई

Jokes 5

दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया…और फिर…
सजा के दौरान पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी- भौं-भौं…
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं।

दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं…
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है…
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी…
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आई- मैं आलू हूं, आलू…

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा- फेसबुक।

 

पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो..

एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा- मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं,
कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
दूसरी सहेली बोली- ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा…!!!

 

By Akash