दोस्तों आप लोगों को पता है हंसना कितना जरूरी है हमारी खुशी के लिए मतलब कि हंसने से खुशी मिलती है और खुशी से लोग हंसते हैं यानी की कुल मिलाकर हमें हंसते ही रहना चाहिए।

 

संता(पेट्रोल पंप पर)-अरे भाई जरा
एक रुपए का पेट्रोल डाल दो.
सेल्समेन- अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर जाना कहा हैं??
संता- अरे यार, कही नही जाना
हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं.

पत्नी ने संता के सिर पर जोर से बेलन मारा.
संता-मारा क्यों??
पत्नी-तुम्हारी जेब में एक कागज मिला हैं जिसपर शबनम लिखा हैं??
संता–अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर
रेस का दाव लगाया था उसका नाम शबनम हैं??

पत्नी-सॉरी.
अगले दिन पत्नी ने संता को फिर से बेलन से मारा.
संता-अब क्यों मारा???
पत्नी-तुम्हारी घोड़ी का फ़ोन आया था.

एक दिन संता को देर से काम पर पहुंचा तो बॉस बोला, “late क्यो हो गए?
संता-बस स्टॉप पर एक आदमी का सौ का नोट खो गया था,
इस वजह से देर हो गयी.
मैनेजर- अच्छा! तो तुम उसके 100 के नोट
खोजने में मदद कर रहे थे?
संता-नही सर!! मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था.

बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था.
संता-क्या यह कुत्ता वफादार हैं?
बंता-हा जी, मैं इसे पहले भी दो बार बेच चुका हूं.
ये इतना वफादार हैं कि हर बार
मेरे पास वापस आ जाता है.

संता- आज मेरी भैंस ने अंडा दिया.
बंता-अबे भैंस कब से अंडा देने लगी.
संता-ये मेरा स्टाइल है.
मैंने अपनी मुर्गी का नाम भैंस रखा हैं.

 

संता बंता के घर गया.
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और
उसकी पत्नी फ़ोटो रखी देखी.
फ़ोटो देखकर संता बोला-

तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता जैसी हैं.
संता की बात सुनकर बंता बोला:- कहां है यार.
आजतक न तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया
और न ही आज तक ये खुद धरती में समाई.

घर में नई नवेली दुल्हन आई तो सास ने समझाया-
देख बहु इस घर के नियम-कानून अच्छे से समझ ले. मुझे इस घर की प्रधानमंत्री समझ,
ससुर को राष्ट्रपति, पति को गृहमंत्री और अपनी ननद को योजना मंत्री समझ.
अब तू बोल तू कौनसा विभाग लेगी?
बहू बोली- मां जी मैं तो आजीवन विपक्ष में
रहकर आपकी सरकार गिराने की कोशिश करुंगी.

सास को बहू की आवाज आई तो पूछा- बाहर किस से लड़ रही थी.
बहू ने बताया- मां जी भीखारी तंग कर रहा था.
उसे भगा रही थी.
सास गुस्सा होकर बोली- तू होती कौन है भिखारी
को भगाने वाली. जा उसे वापिस बुलाकर ला.

भिखारी खुशी-खुशी भागकर वापिस आया
और हाथ जोड़ कर खड़ा हो गया.
सास बोली- सुन रे भिखारी…
इस घर में सिर्फ मेरा हुकुम चलता है.
खबरदार जो इस मोहल्ले में भीख मांगने आया,
अब भाग यहां से.


सास बहू दोनों बातें करते-करते चलते हुए
एक आदमी की कार से टकरा गईं और फिर
गुस्से में बोलीं- भैया गाड़ी सही से चलाओ.
सोचने वाली बात यह है, कि उस आदमी की गाड़ी बंद थी
और तो और वह पार्किंग एरिया में खड़ी थी.

 

 

By Akash