जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

एक बार बस के कंडक्टर ने राजू से पूछा –
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
राजू बहुत ही शरारती था।
बोला – तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?

एक बुजुर्ग आदमी रोज पप्पू को काजू-बादाम खाने को देता था
एक दिन पप्पू ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया –
बेटा दांत तो हैं नहीं मेरे
और चूसकर फेंकना अच्छा नहीं लगता इसलिए तुझे दे देता हूं।

सोचा था दो शादियां करुंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही था।

सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
पप्पू – नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते!
आज पाउडर लगा देंगे तो कल फॉग मांगेगा।
सेल्समेन बेहोश!

पत्नी – अगर मैं मर गई तो तुम क्यो करोगे?
पति – शायद मैं भी मर जाऊं!
पत्नी – क्यों?
पति – कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है।

पत्नी – अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति – मैं अखबार में इश्तेहार दूंगा।
पत्नी – तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे?
पति – जहां भी रहो खुश रहो।

सहेली – वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।
औरत – हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
सहेली अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया।
औरत – अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं
ही तो जीतती हूं।

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की के पिता – मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी
एक मूर्ख इंसान के साथ बिताए।
पप्पू – बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं।

संता – इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
बंता – जानते हो कल रात की आंधी में एक
टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
संता – तो इसमें क्या हुआ?
बंता – सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी
का इंतजार करूं…

पप्पू – तुम भीख क्यों मांगते हो… ये बुरा काम है।
भिखारी – क्या आपने भीख मांगी है?
पप्पू – नहीं…
भिखारी – फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह
बुरा काम है।

मैनेजर – क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना
बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
पप्पू – इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए
गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है।

पति – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है।
पत्नी – हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं।

पप्पू – पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं।
पापा – तुम्हें कैसे पता?
पप्पू – उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है!

By Akash