गोलू अपने दोस्तों को शायरी सुना रहा था,
गोलू ने कहा- ना ढूंढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में…
दोस्त बोले- वाह-वाह
गोलू- ठंड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूं अपनी रजाई में.

वकील- तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाने से
वकील- फिर ये चोट के निशान कैसे हैं?
महिला- पीने से मना कर रहे थे.

 

सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में
पूछा गया- अंग्रेजी आती है?
टिंकू- क्यों, चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?

 

मिंकू- शराब पीते पीते रोने लगा.
उमेश- क्या हुआ… रो क्यों रहे हो?
मिंकू- यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था
उसका नाम याद नहीं आ रहा.

 

एक औरत थाली लेकर मंदिर जा रही थी
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी- बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो

आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या
आदमी- लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत- तो फिर तेरे को क्या?

 

मोहल्ले में चोरी हो गई सभी लोग परेशान थे
आखिर किस ने की यह चोरी?
तब जासूस टिल्लू ने जाकर सबको बताया
कि यह काम किसी चोर का लगता है.

 

बरसात क मौसम सभी को मुबारक हो,
आप बारिश में नहाने जाओंगे…
पानी को छप छपाओंगे…
नाचोगे…गाओगे…कुदोगे…
ठीक है, करो..
क्यों कि हर “मेढक” बारिश में ऐसा ही करता है.

 

एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको.
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं.
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतज़ार में तो मैं कई सालों से था,
चलो, अब लिखो मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी, 100 बार.

 

टीटू- ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है,
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.
मोटू- वो कैसे?
टीटू- मैंने कहा… आई लव यू, तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं.

 

मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

 

ATM खराब पड़ा था चंटू के दिमाग में एक शरारत सूझी
वो ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,
15 मिनट बाद उसके पीछे 25 लोग खड़े हो गए,
फिर वो चुपचाप वहां से निकल गया.

मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया.
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई.
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई.

 

पुलिस- हम पुलिस हैं दरवाजा खोलो
मंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है.
मंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं.
मंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.

 

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तब क्या करते हो?
मरीज- जी मंदिर चला जाता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया… ध्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं…

फिर उन लोगों को देखता हूं.
उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है.
डॉक्टर बेहोश…

रमेश- डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल.
रामू- ठीक है डॉक्टर… नहीं तो अनपढ़
आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.

By Akash