दामाद अपनी सास से कहता है…
दामाद- सासु मां, आपकी लड़की में दिमाग नाम की कोई चीज नहीं है.
पहले पता होता तो शादी ही नहीं करता.
सासू मां- जब तुम देखने आये थे तब तुमने खाली हाथ मांगा था.
दिमाग की तो बात ही नहीं हुई थी.
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने
कहां-कहां घुमाते थे. शादी हुई तो
घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- आरी भोली..कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है!!
पत्नी (पति के जन्मदिन पर)- क्या गिफ्ट दूं?
पति- गिफ्ट रहने दे…बस इज्जत किया कर और तमीज से
बात कर लिया कर.
पत्नी (पांच मिनट सोचकर)- नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी
पत्नी- कैसी लग रही हूं मैं आज?
पति- अच्छी लग रही हो
पत्नी- एक शायरी कहो ना मेरे लिए
पति: ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी!
इस पर लग जाती है मेरी तनख्वाह सारी!!
शादी की पहली रात पप्पू ने अपनी सास को फोन लगाया.
पप्पू- सासु मां, आपकी बेटी में तो हजारों कमियां है
सास- हां बेटा, इसी वजह से
तो उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिला
टीचर- एक औरत 1 घंटे में 50 रोटी बनाती है,
तो 3 औरत 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
बच्चा- एक भी नहीं बनाएंगीटीचर- कैसे?
बच्चा- क्योंकि अकेली है इसलिए काम कर रही हैं.
तीनों मिलकर तो सिर्फ पंचायत करेंगे पंचायत.
टीचर बेहोश…
पप्पू (राजू से)- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
राजू- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर.
पप्पू- क्या बात कर रहा है, सच में?
राजू- और नहीं तो क्या! पप्पू- फिर क्या बोली?
राजू- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ.
पक्का अब नही मारुंगी
पप्पू की बीवी प्रेग्नेन्ट थी. पप्पू उसे हॉस्पिटल ले गया.
नर्स से बोला- तुम मुझे डायरेक्ट मत बोलना कि क्या हुआ है.
अगर लड़का हो तो कहना टमाटर हुआ है और
लड़की हो तो कहना प्याज हुई है.
अब इत्तेफाक से लड़का-लड़की दोनों जुड़वा हो गए.
नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आई और बोली- बधाई हो सर, सलाद हुआ है.
जापान ने 5G सिम भी लांच कर दी.
चीन ने शीशे का पुल बना दिया और हमारे भारत के युवा
अभी पेड़ पर दिल खुरच कर उसमें तीर घुसाकर
लिख रहे हैं, “कलुआ लव चिंकी”
छात्र- सम्मोहन का अर्थ क्या होता है?
अध्यापक- किसी आदमी को अपने प्रभाव में वशीभूत करके
उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं.
छात्र (हंसते हुए)- नहीं सर, उसे तो शादी कहते हैं.
बाप- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का- पिछले 6 महीनों से
बाप- मगर मैं कैसे यकीन करूं?
लड़का- अंकल, 3 महीने और रुक जाओ
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा.
पंडित जी- बेटी, पहली रोटी गाय को खिलाया
करो और आखिरी रोटी कुत्ते को.
औरत- पंडित जी, मैं ऐसा ही करती हूं.
पहली रोटी खुद खाती हूं और…
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं. पंडित बेहोश!!
एक दिन गप्पू अपनी बीवी के साथ बैठकर बात कर रहा था.
बीवी (गप्पू से)- मेरी सहेली निधि बोल रही थी कि उसे भी
हमारे बेटे जैसा ही बेटा चाहिये.
गप्पू (तपाक से)- तो क्या हुआ, आज रात को उसे अपने यहां बुला लो.
बीवी (याद करते हुए)- लेकिन मैंने तो उसे अपने पड़ोस वाले
गुप्ता जी के यहां भेज दिया है. (ये बात सुनने के बाद बेचारा गप्पू अब तक सदमे में है)