जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

अरेंज मैरिज के भी अपने फायदे हैं…
कभी-कभी ऐसी लड़की से भी
शादी हो जाती है…
जिससे लड़का खुद सात जन्म तक भी
सेटिंग नहीं कर सकता…!!!

परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था…
टीचर – यह क्या कर रहे हो…
फूल क्यों बना रहे हो…?
छात्र – सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई…!!

 

पहला दोस्त – ओये सुन…!
सेकंड इयर का रिजल्ट आ गया क्या..?
दूसरा दोस्त – हां, आ गया और अब तमीज से बात कर…
पहला दोस्त – क्यों…?
दूसरा दोस्त – क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं…!!

 

आज का ज्ञान…2,000 रुपये का नोट और
एक्स-रे की रिपोर्ट,बन्दा भले ही उसके
विषय में कुछ भी नहीं जानता हो,
पर हाथ में आते ही ऊंचा करके
देखता जरूर है….!!!

 

पप्पू – बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए…?
बेटा – घर पर दो मेहमान आने वाले हैं…
पप्पू – कौन – कौन…?
बेटा – मम्मी के भाई और मेरे मामा…
पप्पू – फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है…!

पप्पू को 20 साल बाद फांसी होने वाली थी.
पुलिस- तुम्हें कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी
यह सुनकर पप्पू जोर-जोर से हंसने लगा…
पुलिस- क्यों हंस रहे हो?
पप्पू- मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूं!!

पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं
पति(गुस्से में)- हां, जान छोड़ो अब
पत्नी- बस आपकी यही जान कहने की आदत
ना हमेशा मुझे रोक लेती है!!

चार शराबी एक जनाजे को उठाकर जल्दी-जल्दी कब्र के ऊपर से जा रहे थे.
ये देखकर वहां गुजरने वाले एक आदमी ने कहा….
आदमी- ओए शर्म करो नीचे मुर्दे हैं!
शराबी- तो उपर कोन सा हमने वर्ल्ड कप उठा रखा है

एक दिन रास्ते में वकील साहब को एक भिखारी मिल गया.
भिखारी (वकील साहब से)- बाबू कुछ पैसे दे दो
वकील साहब (भिखारी से)- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?
भिखारी (वकील साहब से)- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं

पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई …
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने …

अध्यापक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.
अध्यापक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!
(Today’s students think logically … )

पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!!!

एक दिन पत्नी घर आई तो पति कामवाली को बाँहों में लिये खड़ा था.
पत्नी (गुस्से से)–ये सब क्या हो रहा है?
पति (डरकर)–कसम से! मैंने तुम्हें समझकर इसे गले लगाया था.
पत्नी (गुस्से से)–तुम्हें इतना भी नहीं पता कि तुम किसको गले लगा रहे हो?
सीखो कुछ रामू से! मुझे गले लगाते समय वो किसी और के बारे में नहीं सोचता

 

 

By Akash