हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
वकील: तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई?
महिला: जहर खाने से
वकील: …फिर ये चोट के निशान कैसे हैं?
महिला: पीने से मना कर रहे थे.
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई
पत्नी: यह तो बहुत कड़वी है
पति: …तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं।
जहर के घूंट पीता हूं, जहर के.
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आए हैं.
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?,चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे.
बैंक की खिड़की पर खड़े आदमी को कैशियर ने कहा “पैसे नहीं है “,ग्राहक : दो नीरव मोदी और विजय माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और,उसकी गर्दन दबोच कर कहा “बैंक में तो हैं तेरे खाते में नहीं हैं भिखारी.”
वैलेंटाइन डे पर बुजुर्ग कपल ने जवानी के दिनों को याद किया
बुर्जुग आदमी फूल लेकर वहीं पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े उसके पैरों में दर्द हो गया लेकिन बुजुर्ग महिला नहीं पहुंची,
घर जाकर बुर्जुग आदमी गुस्से में बोला कि आईं क्यों नहीं?
बुजुर्ग महिला शर्माते हुए बोला- मम्मी ने आने नहीं दिया!
रिंकू ने रात को दबंग मूवी देखी और सुबह को स्कूल गया तो अभी तक जुबान पर वही गाने थे…
मैडम- रवि कहां है तुम्हारा कॉपी और पेन…
रिंकू – मैम क्या कॉपी और पेन, तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन…
खो गई कॉपी और खो गया पेन….
बस फिर क्या था, दे थप्पड़…..दे थप्पड़……दे थप्पड़
पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति- काश तुम एक कोयल होती
पत्नी- तो फिर क्या करते?
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की कूक कूक करती.
रवि और सचिन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका – तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
रवि – मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.
मेले में बहुत भीड़ थी…एक साहब एक महिला से कहने लगे –
माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं
महिला – इससे आपका क्या फायदा होगा?
साहब – दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.
पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार में अंडे दिखे तो छः ले आना
पति- 6 पैकट दूध ले आया,पत्नी – 6 पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?
सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
पप्पू – नहीं हम कॉकरोच को
इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे,
तो कल परफ्यूम मांगेगा.,सेल्समेन बेहोश
ताऊ अस्पताल गए इलाज करवाने
नर्स – लंबी सांस लो.,ताऊ ने लंबी सांस ली.
नर्स – कैसा महसूस हो रहा है?
ताऊ – कौण सा परफ्यूम
लगा कर आई है,मजा आ गया…