यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) की परीक्षा आज देश की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है” बात करें अगर इस परीक्षा की तो इस परीक्षा में हर साल देश के लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स अपनी काबिलियत आजमाने आते हैं जिनमें सिर्फ कुछ ही अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं और इस परीक्षा को क्वालीफाई कर देश सेवा का अपना सपना पूरा कर पाते हैं”

यह परीक्षा काफी अधिक कठिन इसलिए भी हो जाती है क्योंकि या परीक्षा एक दो नहीं बल्कि कुल 3 चरणों में पूर्ण होती है” जिनमें पहले के दो चरण प्री और मेंस तो लिखित तौर पर लिए जाते हैं” लेकिन इसके बाद जो तीसरा और अंतिम चरण होता है वह इंटरव्यू का होता है जिसमें कैंडिडेट से एकेडमिक्स के अतिरिक्त पेचीदा सवाल किए जाते हैं” ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी तीसरे चरण के नजरिए से तैयार किए गए कुछ सवाल बताने जा रहे हैं जो यकीनन आप की परीक्षा में काफी मदद करने वाले हैं….

सवाल : भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
जवाब : रजिया सुलतान.

सवाल : परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किस यूरेनियम समस्थानिक का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है
जवाब : U-235

सवाल : भारत का पहला परमाणु संयंत्र कौन सा है
जवाब : तारापुर

सवाल : भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब : रंजना सोनावने. (सितंबर 29, 2010 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उपस्थिति में, उस समय की कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के द्वारा दिया गया था.

सवाल : किसने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की है बताइये ?
जवाब: ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी।

सवाल : “दालचीनी” पौधे के कौन से भाग से मिलता है?
जवाब: छाल से मिलता है।

सवाल :‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
जवाब: ‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन सन 1868 में किया गया।

सवाल : नील नदी के किनारे किस सभ्यता का विकास हुआ था?
जवाब: नील नदी के किनारे मिश्र सभ्यता का विकास हुआ था।

सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब:बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है, ताकि दिल को जगह मिल सके.

सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं?
जवाब: एगलेट्स (Aglets)

सवाल : एक डायनेमो का उपयोग परिवर्तित करने के लिए किया जाता है
जवाब : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

सवाल : किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
जवाब : शेरशाह

सवाल : जब दूध को सख्ती से मथ लिया जाता है, तो इसकी वजह से क्रीम अलग हो जाती है.
जवाब : अभिकेन्द्रीय बल

सवाल : संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ?
जवाब : धारा 356

सवाल : प्रोटोन की खोज किसने की थी ?
जवाब : रुदेरफोर्ड

सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

By Akash