देश सेवा करने का सपना लेकर हर साल लाखों युवा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) में शामिल होते हैं और इस  परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट्स कई सालों तक मेहनत से तैयारियां भी करते है| बात करें अगर इस परीक्षा की तो यह परीक्षा आज इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी परीक्षाओं से भी कठिन मानी जाती है क्योंकि यह परीक्षा कुल तीन चरणों में कंडक्ट कराई जाती है|

इनमे पहले के दो लिखित चरणों को पास करने के बाद कैंडिडेट को तीसरे और अंतिम इंटरव्यू के राउंड के लिए चयनित किया जाता है| और इस इंटरव्यू के राउंड में कैंडिडेट से एकेडमिक्स के अतरिक्त जनरल नॉलेज और रीजनिंग से जुड़े सवाल किये जाते है|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड में पूछे जाने वाले कुछ सवाल बताने जा रहे हैं…

सवाल : छुआछूत विरोधी सप्ताह क्या है?
जवाब : विरोधी सप्ताह 02-08 अक्टूबर के बीच समाज में जाति आधारित छुआछूत के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.

सवाल : बाल अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: नवंबर को हर वर्ष बाल अधिकार दिवस मनाया जाता है.

सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव: पुलित्जर. (इसकी स्थापना हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी तथा सम्प्रति इसका काम कोलम्बिया विश्वविद्यालय देखता है)

सवाल : समुद्र का पानी नमकीन क्यों होता है?
जवाब : समुद्र में अनेक नदियां आकर गिरती हैं, जिसमें लवण का अंश होता है. चूंकि समुद्र में नदियों से नमक का अंश हमेशा जमा होते रहता है, इसलिए समुद्र का जल नमकीन होता है.

सवाल- भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे?
जवाब- टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू ने संभाली थी.

सवाल- भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब- अरुणाचल प्रदेश.

सवाल- भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया था?
जवाब-जून 2015.

सवाल- सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं?
जवाब- किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. (तक़रीबन 300000 मस्जिद है).

सवाल- भारत के किस स्थान पर लोगों के घर में दरवाजे नहीं होते हैं?
जवाब- भारत के शनि शिंगनापुर में लोग बिना दरवाजो के अपने घरो में रहते है. क्योकि उनका ऐसा मानना है की जो भी शनि शिंगनापुर से चोरी करता है उसे शनि भगवान बड़ी से बड़ी सजा देते है.

सवाल- भारत में कहां पर चुंबकीय पहाड़ी है?
जवाब- भारत में लद्दाख के लेह के पास स्थित एक चुम्बकीय पहाड़ी एक गुरुत्वाकर्षण पहाड़ी के समान है. वह पहाड़ी आसानी से कारो को अपनी तरफ खींचती है और ऊपर चढाने में सहायता करती है.

सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश कौन सा है?
जवाब- भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है.

सवाल- भारत की कौन सी नदी को शापित नदी कहा जाता है?
जवाब- कर्मनासा नदी को भारत की शापित नदी कहा जाता है. इसके बारे में कहा जाता है कि इस नदी का पानी छूने से काम बिगड़ जाते हैं.

सवाल : POLICE का फुल फ़ार्म क्या है?

जवाब : POLICE का फुल फ़ार्म Public Officer For Legel Investigation And Criminal Emergency होता है|

By Akash